बैंक खाते से मैनेजर ने किया 5 करोड़ का घपला, गिरफ्तार

Edited By Tania pathak,Updated: 02 Feb, 2021 02:44 PM

manager molested 5 crore from bank account arrested

थाना कादियां की पुलिस ने बैंक के ग्राहकों के खातों से छेड़छाड़ करके करोड़ों रुपए का घपला करने वालों में से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

बटाला (साहिल): थाना कादियां की पुलिस ने बैंक के ग्राहकों के खातों से छेड़छाड़ करके करोड़ों रुपए का घपला करने वालों में से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एस.एच.ओ. बलकार सिंह ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में सर्बजीत सिंह ब्रांच मैनेजर सहकारी केन्द्रीय बैंक ब्रांच कादियां पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्रेटर कैलाश बटाला ने बताया कि 27 जनवरी को बैंक द्वारा सी.बी. के काम और कर्ज खातों आदि की चैकिंग करवाने के लिए ड्यूटी की गई। चैकिंग टीम द्वारा अपनी प्राथमिक पड़ताली रिपोर्ट में बताया गया कि ब्रांच से संबंधित विभिन्न कर्ज खातों में करोड़ों का गबन किया हुआ है।

इस गबन में कीर्तन सिंह सहायक मैनेजर पुत्र दलबीर सिंह गांव मंड, प्रितपाल सिंह लेखाकार सी.बी. ब्रांच बटाला पुत्र बचन सिंह गांव भाम, विशाल लेखाकार सी.बी. ब्रांच बटाला पुत्र कृष्ण चंद कादियां चुंगी बटाला ने एकजुट होकर बैंक में ग्राहकों के खातों से छेड़छाड़ करके 5,16,30,200 रुपए का गबन किया हुआ है। इस संबंधी सर्बजीत सिंह के बयान पर उक्त तीनों व्यक्तियों पर केस दर्ज कर लिया गया था, जिसके बाद सारी तफ्तीश करने के बाद आरोपी प्रितपाल सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी भाम को गिरफ्तार कर लिया गया।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!