Edited By Sunita sarangal,Updated: 16 May, 2024 03:43 PM
टांडा पुलिस ने गांव बागोल खुर्द में वक्फ बोर्ड की जमीन से बिना अनुमति के अवैध रूप से पेड़ काटने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
टांडा उड़मुड़: टांडा पुलिस ने गांव बागोल खुर्द में वक्फ बोर्ड की जमीन से बिना अनुमति के अवैध रूप से पेड़ काटने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस प्रमुख टाण्डा एस.आई रमन कुमार ने बताया कि पुलिस ने यह मामला वक्फ बोर्ड के कार्यकारी संपदा अधिकारी पंजाब वक्फ बोर्ड होशियारपुर हमजा सलाम के बयान के आधार पर गुरदयाल सिंह पुत्र बूटी राम के खिलाफ दर्ज किया है।
हमजा सलाम ने कहा कि उक्त व्यक्ति ने गांव में वक्फ बोर्ड की 14 कनाल 17 मरला जमीन पर वक्फ बोर्ड की अनुमति के बिना चिनार और सफेदे के पेड़ काट दिए हैं। सूचना मिलने पर जब ग्रामीण मौके पर आए और उसे रोकने का प्रयास किया तब भी वह नहीं रुका। पुलिस ने अब मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। ए.एस.आई गुरमीत सिंह मामले की कार्रवाई कर रहे हैं।