कड़ाके की सर्दी में स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, रखें इन बातों का खास ध्यान

Edited By Kalash,Updated: 01 Jan, 2024 12:45 PM

health department issues advisory

बुजुर्ग और छोटे बच्चे सर्दी लगने पर कई तरह की बीमारियों से पीड़ित हो सकतें हैं

फतेहगढ़ साहिब : कड़ाके की पड़ रही सर्दी को मुख्य रखते हुए इस मौसम में बीमारियों से बचाव के लिए सिवल सर्जन, फतेहगढ़ साहिब डा. दविन्दरजीत कौर ने एडवाइजरी जारी करते कहा कि इस समय सर्दी के साथ-साथ शीत लहर भी शुरू हो चुकी है, जिसमें ज्यादातर बुजुर्ग और छोटे बच्चे ज्यादा प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग और छोटे बच्चे सर्दी लगने पर कई तरह की बीमारियों से पीड़ित हो सकतें हैं। इस लिए बुजुर्ग और दिल के रोगों के मरीज सुबह और देर शाम के समय ज्यादा ठंड और धुंध होने पर सैर करने या घर से बाहर जाने से गुरेज करें। 

छोटे बच्चों को इस मौसम में निमोनियां होने का खतरा ज्यादा रहता है और ठंड लगने से छोटे बच्चों को उलटी, दस्त भी लग सकते हैं। इस लिए बच्चों की संभाल की तरफ खास ध्यान देते हुए सर्दी से बचाव के लिए छोटे बच्चों को पुरी तरह शरीर ढक्कने वाले गर्म कपड़े पहनने के साथ सिर पर टोपी और पैरों में जुराबें जरूर डाली जाए।

उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में घरों में बंद कमरो में अंगीठी जलाकर कभी भी आग न सेकी जाए और न ही सोया जाए क्योंकि आग जलने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनती है, जिस के साथ बंद कमरों में आक्सीजन की कमी हो जाती है, जो कि हमारे लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि दमा और सांस की बीमारी के मरीज बहुती ज्यादा ठंड होने पर घर से बाहर जाने से गुरेज करें व खुराक में भी गर्म चीजें जैसे सूप, चाय, काफी,संतुलित खुराक का सेवन किया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!