शनिवार आैर रविवार को जाना हो शहर से बाहर तो बनवाना होगा E-Pass, शादी के लिए भी अनिवार्य

Edited By Vaneet,Updated: 13 Jun, 2020 03:38 PM

go out of town on saturday and sunday you have to get an e pass

शनिवार और रविवार को अगर किसी ने शहर से बाहर जाना है तो ई-पास अनिवार्य होगा लेकिन मैडीकल एमरजैंसी में जरूरत नहीं हो...

लुधियाना(ऋषि, पंकज): शनिवार और रविवार को अगर किसी ने शहर से बाहर जाना है तो ई-पास अनिवार्य होगा लेकिन मैडीकल एमरजैंसी में जरूरत नहीं होगी। वहीं नॉन-इसैंशियल सर्विस की दुकान 7 की बाजय 5 बजे तक खुलेंगी, जबकि रेस्तरां व शराब के ठेके 8 बजे तक खुल पाएंगे। उपरोक्त जानकारी पुलिस कमिश्रर राकेश अग्रवाल ने शुकवार लेट नाइट अपने फेसबुक पेज पर लाइव होने के दौरान दी।

CoronaLockdown News in Hindi, #CoronaLockdown की लेटेस्ट ...

अग्रवाल ने बताया कि सोमवार से शुकवार तक पहले की तरह ही रूलस होंगे लेकिन शनिवार को नॉन-इसैंशियल सामान की दुकानें 5 बजे तक एंसैशियल सर्विस (राशन, दूध, सब्जी, फल, व मीट) की शॉप 7 बजे तक खुलेंगी, जबकि रेस्तरां, मॉल्स, शराब के ठेके 8 बजे तक खुलेंगे और लोग 9 बजे तक घरों से बाहर निकल सकते हैं।

PunjabKesari

रविवार को केवल एंसैशियल सर्विस की शॉप खुलेगी, मॉल्स बंद रहेंगे, रेस्तरां और शराब के ठेके 8 बजे तक खुलेंगे। सीपी ने कहा कि सरकार का करने का मकसद लोगों को अवेयर करने का है, ताकि पता चल सके कि कोरोना के साथ लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है। वहीं सभी फैक्टरियां 24 घंटे खुल सकती हैं। सुबह 5 से रात 9 बजे तक बाहर आ सकते हैं। सामान को एक से दूसरी जगह तक पहुंचाने पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। नए नियम केवल लोगों के लिए हैं।जिला प्रशासन चाहे तो स्थानीय दुकानदारों को विश्वास में लेकर छुट्टी के दिन में बदलाव किया जा सकता है। जिले के बाहर जाने के लिए ई-पास की जरूरत होगी जिन्हें एमरजैंसी में ही जारी किया जा सकता है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!