चुनावी खर्च को लेकर राजनीतिक दल और उम्मीदवारों पर आयोग की पैनी नजर

Edited By Vatika,Updated: 04 Apr, 2019 12:50 PM

election commission

लोकसभा चुनाव दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की ओर से किए जाने वाले खर्च पर चुनाव आयोग कड़ी नजर बनाए हुए है। अक्सर आरोप लगते रहे हैं कि चुनाव दौरान राजनीतिक दल और उम्मीदवार तय सीमा से अधिक चुनाव प्रचार पर खर्च करते हैं।

चंडीगढ़ (एच.सी. शर्मा): लोकसभा चुनाव दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की ओर से किए जाने वाले खर्च पर चुनाव आयोग कड़ी नजर बनाए हुए है। अक्सर आरोप लगते रहे हैं कि चुनाव दौरान राजनीतिक दल और उम्मीदवार तय सीमा से अधिक चुनाव प्रचार पर खर्च करते हैं। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से चुनाव खर्च पर नजर रखने के लिए जालंधर डिवीजन के कमिश्नर बी. पुरुषार्थ की अगुवाई में गठित रा’यस्तरीय समिति ने लोकसभा चुनाव दौरान खर्च को लेकर विभिन्न आइटम्स की दरें भी निर्धारित कर दी हैं। अब कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार इन दरों से कम में अपना चुनावी खर्च नहीं दर्शा पाएगा। 


यह रेट किए फिक्स
चुनाव दौरान ऑर्केस्ट्रा के साथ डी.जे. का खर्च प्रति कार्यक्रम 12000 जबकि बिना आर्केस्ट्रा के 4000 रुपए निर्धारित किया गया है। स्थानीय गायक की परफॉर्मैंस दर 30000 जबकि जाने-माने गायक की परफॉर्मैंस के 2 लाख या बिल के अनुसार होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव कार्यालय का प्रति महीना किराया 5 हजार तो शहरी क्षेत्रों में 10 हजार होगा। 20 फुट बाई 20 फुट के स्टेज पर फूल साज-स"ाा का खर्च 2 हजार जबकि फूलों की बड़ी माला की दर 15 रुपए तो छोटी की 10 रुपए होगी। समारोह में प्रदान किए जाने वाले सिरोपा की दर 90 रुपए प्रति सिरोपा रखी गई है। प्रिंटिंग किया मफलर 45 रुपए का माना जाएगा जबकि प्रिंटिंड टी-शर्ट की दर 150 रुपए होगी। 50 गुब्बारों के पैकेट की कीमत 25 रुपए तय की गई है, जबकि एक झाड़ू 15 रुपए का होगा। दीवारों पर पेंटिंग का खर्च 350 रुपए प्रति वर्गमीटर तय किया गया है जबकि पथ परिवहन निगम से यात्रा का खर्च टिकट के आधार पर और हवाई, हैलीकॉप्टर या चौपर के किराए की गणना डी.जी.सी.ए. की ओर से प्रमाणित किए जाने के आधार पर होगी।


जालंधर डिवीजन के कमिश्नर की अगुवाई में बनी समिति ने तय किएरेट्स
कूलर 500 तो ए.सी. 20000 रुपए में
फर्नीचर, टैंट हाऊस या संबंधित सेवाओं का प्रतिदिन किराया

आइटम   किराया रुपए में
ए.सी.  20000
अलमारी  500
आर्टिस्ट स्टेज प्रति इवैंट 2000
गलीचा/कार्पेट 6 बाई 9 फुट   100
कॉफी मशीन  500
20 फुट बाई 20 फुट का मेन स्टेज 2500
कूलर  500
छोटा पंखा  150
फैन कूलर 200
गैस बर्नर   200
गैस सिलैंडर कमर्शियल 1400
एम्पलीफायर के साथ लाऊड स्पीकर 800
इन्वर्टर बैटरी  500
एल.ई.डी. 8 बाई 12 फुट 1300
टू सीटर सोफा 300
चने के साथ समोसा 15 रुपए में
बेसन बर्फी 200 रुपए किलो
बर्फी   300
जलेबी 140
ब्रैड पकौड़ा  10 रुपए प्रति पीस
चाय कप 8
कॉफी कप 12
दूध 45
सादा खाने की थाली 70
सॉफ्ट ड्रिंक    20
छोले-भटूरे 30 रुपए प्रति प्लेट
चटनी के साथ समोसा 10
चने के साथ समोसा 15


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!