Edited By Vatika,Updated: 15 Feb, 2025 03:09 PM
![accident 2 died](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_09_453936186aa-ll.jpg)
फिलहाल पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
श्री कीरतपुर साहिब: रूपनगर-श्री कीरतपुर साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव भरतगढ़ सराय होटल के पास एक मोटरसाइकिल को बल्कर बोगी की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों की मौत हो गई।
जानकारी देते हुए भरतगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी ASI सुखविंदर सिंह और जांच अधिकारी ASI सुरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद अख्तर निवासी दौलतपुर चौक, तहसील गोनारी, थाना अंब, जिला ऊना, हिमाचल प्रदेश ने बताया कि वह TVS कंपनी में काम करता है। मृतक रजत पुत्र संजीव कुमार निवासी ग्राम बारसड़ा थाना व जिला ऊना, हिमाचल प्रदेश तथा अखिल पुत्र रामेश्वर राम निवासी ग्राम नगवाहन, थाना धनोटू, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश की टी.वी.एस. कंपनी नालागढ़ में नौकरी करते है। वह दबोटा गांव में किराए पर रहता है, जबकि रजत और अखिल दबोटा मोड़, भरतगढ़ में किराए पर रहते हैं। 12 फरवरी की रात को वह रजत और अखिल के साथ खाना खाने के लिए घनौली की तरफ गया था। खाना खाने के बाद जब हम अपनी मोटरसाइकिल पर वापस आ रहे थे, तो अखिल अपनी मोटरसाइकिल चला रहा था, रजत उसके पीछे बैठा था, उनकी मोटरसाइकिल आगे चल रही थी ।
जब हम पास के सराय होटल भरतगढ़ के पास पहुंचे तो हमारे आगे चल रही बल्कर बोगी का ड्राइवर बहुत तेज गति और लापरवाही से बल्कर बोगी चला रहा था। जिसने बिना इशारा किए ही अपनी बल्कर बोगी को पेट्रोल पंप कट की तरफ मोड़ दिया और ब्रेक लगा दिए, जिससे अखिल और रजत की मोटरसाइकिल बल्कर बोगी के पिछले हिस्से से टकरा गई। मैंने अपनी मोटरसाइकिल को बाएं तरफ मोड़कर बचा लिया, जिससे अखिल और रजत के सिर में गंभीर चोटें आईं और मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने राहगीरों की मदद से अखिल और रजत को बचा लिया, फिर बल्कर बोगी का ड्राइवर मेरे पास आया और जब मैंने पूछा तो उसने अपना नाम वरियाम सिंह बताया। राहगीरों की मदद से हम रजत और अखिल को रूपनगर के सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने जांच कर रजत को मृत घोषित कर दिया और अखिल को प्राथमिक उपचार चंडीगढ़ के pgi रैफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।