21 hours ago
1 day ago
2 days ago
3 days ago
4 days ago
5 days ago
6 days ago
7 days ago
9 days ago
10 days ago
11 days ago
12 days ago
Tuesday
Main Menu
धर्म/कुंडली टीवी
नारी
Photos
Videos
हिमाचल प्रदेश
पंजाब
हरियाणा
उत्तर प्रदेश
Breaking
ठेकेदार की मनमर्जी से विवादों में घिरा सरस मेला
Edited By Sunita sarangal,Updated: 10 Oct, 2019 10:47 AM
गायक बब्बू मान की प्रस्तुति देखने को खर्चने होंगे 500 से 2000 रुपए
रूपनगर(विजय): जिला प्रशासन की अगुवाई में लगभग 10 दिनों से चल रहा सरस मेला लगातार एंट्री फीस में वृद्धि को लेकर विवादों में घिरता जा रहा है। बेशक एंट्री फीस प्रशासन द्वारा ठेके पर दी हुई है पर इसके बावजूद प्रशासन की नाक तले ठेकेदार दिन-प्रतिदिन एंट्री फीस को बढ़ा रहा है। वहीं अब 12 अक्तूबर को प्रसिद्ध गायक बब्बू मान की प्रोफॉर्मैंस वाले दिन यह फीस 500, 1000 और 2000 रुपए तक कर दी गई है। टिकट रेट संबंधी पोस्टर भी लगाए गए हैं। गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा सरस मेले की एंट्री के लिए शुरूआत के समय 20 रुपए फीस रखी गई थी और इसके अलावा मेला देखने के लिए कोई फीस नहीं थी जबकि अब प्रशासन द्वारा कलाकारों के नाम पर एंट्री फीस बढ़ा दी गई है। आम दिनों में वसूली जाने वाली एंट्री फीस 20 रुपए को मनमर्जी से कई बार किसी किसी दिन 30 रुपए कर दिया जाता है। कलाकारों के आयोजन को देखने हेतु वसूली जाने वाली फीस पहले 50 रुपए कर दी और इसके बाद 100 रुपए कर दी गई। इस संबंधी लोगों का कहना है कि सरस मेले दौरान भारी फीस एकत्रित कर जहां लोगों के साथ लूट की जा रही है, वहीं ठेकेदार मोटी कमाई कर रहा है। लोगों ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा करवाए जा रहे इस मेले को प्रशासन ने मोटा मुनाफा कमाने के लिए निजी हाथों में बेच दिया है और ये लोग किसी न किसी तरीके से लोगों के साथ लूट कर रहे हैं। मेले में पहुंचने वाले लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा पहले 20 रुपए से बढ़ाकर टिकट 50 रुपए एवं 100 रुपए करने के बाद अब टिकट का रेट काफी अधिक बढ़ा कर लोगों की जेब पर डाका डाला जा रहा है। ऐसे मेलों के नाम पर इस तरीके से लूट करना जांच का भी विषय है। यही वजह है कि लोगों का उक्त मेले से मोह भंग होना शुरू हो गया है। अधिकारियों के खिलाफ हो कार्रवाई एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि पंजाब सरकार इस मेले में लगी खाने-पीने की वस्तुओं सहित अन्य चीजों संबंधी स्टालों के दिए गए बड़े स्तर पर फंड की जांच करवाए। उन्होंने कहा कि इन स्टालों से प्रशासन ने लाखों रुपए इकट्ठा किए हैं जबकि सरकार द्वारा मेला करवाने के लिए एक बड़ा फंड दिया गया है। उन्होंने कहा कि फंड के नाम पर लूट करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मेले के नाम पर लोगों की जेबें काटी जा रहीं : विधायक संदोआ हलका रूपनगर के विधायक अमरजीत सिंह संदोआ ने कहा कि सरस मेले के आयोजन दौरान लोगों की जेबें काटी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार देखने को मिला है कि गायक कलाकार बब्बू मान नाइट दौरान 2000 रुपए टिकट ली जा रही है। सरस मेले के नाम पर लूट खसोट हो रही है और इसकी जांच करवाई जाएगी एवं इस मामले में मुख्यमंत्री से बात करेंगे। प्रशासन तुरंत मेले में टिकटों के बढ़ाए रेटों को कम करे। लूट की हो जांच स्थानीय लोगों ने केंद्र और पंजाब सरकार से मांग की कि मेले के नाम पर हो रही हर तरह की लूट की जांच करवाई जाए ताकि इस मेले में हुए घपले बारे पता लग सके और इसे लोक हित में उजागर भी करना चाहिए। कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि मेले के नाम पर लोगों को दोनों हाथों से लूटा जा रहा है जबकि मार्कीट में मंदी का माहौल है। उन्होंने कहा कि वह अपने परिवारों को इसलिए सरस मेला दिखाना चाहते हैं कि उन्हें देश के विभिन्न प्रदेशों की कल्चर की जानकारी व वहां से संबंधित सामान की प्राप्ति हो सके लेकिन एंट्री फीस ज्यादा होने के कारण मेले का असल मकसद खत्म कर दिया गया है। पिछले मेले में एंट्री फीस थी 10 रुपए गौरतलब है कि रूपनगर में कुछ साल पहले भी सरस मेला नेहरू स्टेडियम में लगाया गया था और एंट्री फीस केवल 10 रुपए ही रखी गई थी। बताने योग्य है कि पिछले सरस मेले में भी दलजीत दोसांझ व अन्य बड़े कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी थी पर इस मेले में 10 रुपए से ज्यादा टिकट किसी से भी नहीं वसूली गई। यह मेला भी सरकार से प्राप्त हुई राशि से ही करवाया गया था न कि लोगों से फंड एकत्रित किया गया जबकि मौजूदा आयोजित सरस मेले में फंड के नाम पर 15 हजार रुपए प्रति स्टाल के हिसाब से 45 हजार रुपए वसूले गए हैं। इसी प्रकार बच्चों के लिए लगाए गए झूलों व खानपान संबंधी स्टालों से लाखों रुपए एकत्रित किए गए। प्रशासन खर्चे का हवाला देकर इन फंडों को इकट्ठा करने की बात मान रहा है पर सरकार से आए लाखों रुपए से क्या यह मेला नहीं करवाया जा सकता था।
USD $
11/02/2025 11:30 IST
CAD $
AUD $
EUR €
NZD $
AED د.إ
GBP £
Bitcoin
Ethereum
Tether
BNB
USD Coin
XRP
Terra
Solana
20.0
India win by 47 runs
मेष राशि वालों कमीशन संबंधित काम कर रहे जातकों का आज भाग्य का साथ मिलेगा। सरकारी महकमे में आपका कोई
वृष राशि वालों आज का दिन उलझनों भरा रहेगा। किसी पुराने निर्णय को लेकर पछताना पड़ सकता है। व्यापार में धन संबंधी
मिथुन राशि वालों व्यापार में कुछ अच्छे ऑर्डर मिलने से काम में तेजी होगी। धन लाभ की स्थितियां बनी हुई हैं।
कर्क राशि वालों व्यापारिक प्रोजेक्ट से संबंधित कोई शुभ समाचार आपको मिल सकता है। किसी करीबी रिश्तेदार की आर्थिक
सिंह राशि वालों आर्थिक रूप से नुकसान होने की स्थितियां बनी हुई है। कोई भी काम सोच-समझकर करें।
कन्या राशि वालों विवाह संबंधी कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
तुला राशि वालों आज कपड़ों के ब्रिकी से संबंधित अच्छे परिणाम हासिल होंगे। आर्थिक मामलों के लिए ये समय शुभ है।
वृश्चिक राशि वालों आज का दिन मिला-जुला रहेगा। किसी रिश्तेदार के कारण घर में कलेश की स्थिति बन सकती है।
धनु राशि वालों आज का दिन लाभ देने वाला रहेगा। लोहे से संबंधित कार्यों में तेजी आएगी। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।
मकर राशि वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा। इस राशि के युवा वर्ग रोजगार को लेकर तनाव में घिरे में रहेंगे। इंपोर्ट एक्सपोर्ट
कुंभ राशि वालों पारिवारिक कारोबार आगे बढ़ेगा। नौकरीपेशा लोगों को विदेशी यात्रा करने का मौका मिल सकता है।
मीन राशि वालों धन के मामले में आज संभलकर चलने की जरूरत है। सोच-समझकर पैसे खर्च करें।
Be on the top of everything happening around the world.
Try Punjab Kesari E-Paper Premium Service.
फीडबैक दें
Thoughts
Jokes