सरफेस वाटर प्रोजैक्ट की लैंड डील जल्द होगी फाइनल

Edited By Vaneet,Updated: 30 Jun, 2020 10:17 AM

surface water project land deal will be final soon

अकाली-भाजपा कार्यकाल दौरान एक प्रोजैक्ट तैयार किया गया था जिसके तहत ब्यास दरिया का पानी जालंधर तक लाकर उसे पीने योग्य बनाना था। कां...

जालंधर(खुराना): अकाली-भाजपा कार्यकाल दौरान एक प्रोजैक्ट तैयार किया गया था जिसके तहत ब्यास दरिया का पानी जालंधर तक लाकर उसे पीने योग्य बनाना था। कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही इस प्रोजैक्ट की रूपरेखा बदल दी जिसके बाद ना केवल प्रोजैक्ट की लागत कम कर दी गई, वहीं ब्यास दरिया से पानी लाने की बजाय नए प्रोजैक्ट में आदमपुर नहर से पानी लाने का प्लान बनाया गया।

इस प्रोजैक्ट पर फिलहाल काफी धीमी गति से काम चल रहा था परंतु नगर निगम के नए कमिश्नर करनेश शर्मा ने आज इस प्रोजैक्ट हेतु एक्वायर की जाने वाली जमीन को लेकर बातचीत शुरू की। गौरतलब है कि आदमपुर व अलावलपुर के गांवों के आसपास इस प्रोजैक्ट हेतु करीब 50 एकड़ भूमि एक्वायर करने की योजना है। निगम ने पहले जिस गांव में यह भूमि तलाश की थी, उस गांव की जमीन के कागजात पूरे न होने के कारण निगम की योजना विफल रह गई। अब उस क्षेत्र में स्थित गांव ढिलवां व आसपास 50 एकड़ जमीन की तलाश कर ली गई है जिसके मालिकों से आज निगम कमिश्नर ने बातचीत भी की और इस प्रोजैक्ट के मामले में हुई नई प्रगति का सारा ब्यौरा चंडीगढ़ भी भेज दिया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह प्रोजैक्ट भी गति पकड़ लेगा।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!