आधा घंटा ट्रेन रोक कर इंजन के नीचे से निकाला मवेशी, रेलवे ट्रैक पर आ गया था चारे की तलाश में

Edited By Sunita sarangal,Updated: 16 Dec, 2019 11:56 AM

cattle hits with dmu died

नकोदर जा रहे डी.एम.यू. ट्रेन के आगे एक मवेशी आकर इसके नीचे फंस गया।

जालंधर(गुलशन): रविवार देर शाम जालंधर-नकोदर रेल सैक्शन पर अर्बन एस्टेट के पास नकोदर जा रहे डी.एम.यू. ट्रेन के आगे एक मवेशी आकर इसके नीचे फंस गया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक डी.एम.यू. के नीचे फंसे होने की वजह से ट्रेन वहां करीब आधा घंटा खड़ी रही।

अर्बन एस्टेट के रहने वाले समाज सेवक संजीव देव शर्मा ने बताया कि मवेशी को डी.एम.यू. के नीचे से निकालने के लिए ड्राइवर की मदद के लिए आसपास के इलाकों के लोग एकत्रित हुए। सभी ने कड़ी मशक्कत के बाद मृत मवेशी को डी.एम.यू. के नीचे से निकालकर रेल लाइन को क्लीयर किया, जिसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। संजीव देव शर्मा व अन्य लोगों ने बताया कि रेल लाइनों के साथ बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हुई हैं, जहां मवेशी घूमते रहते हैं। झाड़ियों की वजह से अक्सर ऐसे हादसे हो जाते हैं। इससे पहले भी कई बेजुबान जानवर ट्रेनों की चपेट में आ चुके हैं। लोगों ने रेलवे अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि रेल लाइनों के साथ उगी झाड़ियों को कटवाया जाए ताकि ऐसे हादसे न हों।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!