15 फुट गहरे गड्ढे में गिरा मोटरसाइकिल सवार, तोड़ा दम

Edited By swetha,Updated: 19 Jun, 2019 09:51 AM

the motorcycle rider dropped in deep pit death

कलानौर से करीब 2 कि.मी. की दूरी पर कलानौर-डेरा बाबा नानक मार्ग पर सड़क पर पुली बनाने हेतु खोदे गए गड्ढे में गत रात्रि सवार सहित मोटरसाइकिल गिरने से चालक युवक की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है।

कलानौर(मनमोहन): कलानौर से करीब 2 कि.मी. की दूरी पर कलानौर-डेरा बाबा नानक मार्ग पर सड़क पर पुली बनाने हेतु खोदे गए गड्ढे में गत रात्रि सवार सहित मोटरसाइकिल गिरने से चालक युवक की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। इसको लेकर इलाके के लोगों ने यातायात ठप्प कर संबंधित कम्पनी के ठेकेदार के विरुद्ध रोष प्रदर्शन किया।इस संबंध में मृतक युवक संदीप सिंह गोपी के पिता तरसेम सिंह और उसके चाचा दलजीत सिंह निवासी कलानौर ने बताया कि उनका लड़का संदीप सिंह गोपी ब्लॉक कलानौर के अधीन पड़ते सीमावर्ती गांव सरजेचक्क में करियाने की दुकान करता था और रोजाना वक्त पर घर वापिस आ जाता था। 

गत रात्रि जब वह घर वापिस न लौटा तो परिवार के सदस्य उसे ढूंढने के लिए गांव सरर्जचक्क में गए तो उन्हें पता चला कि रास्ते में सड़क पर बन रही पुली के करीब 15 फुट गहरे गड्ढे में संदीप सिंह मोटरसाइकिल सहित गिर गया था और गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे तुरंत किसी निजी अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया था। मृतक के परिवार के सदस्यों द्वारा इस संबंध में पुलिस को कोई शिकायत नहीं की गई और आज सुबह मृतक का संस्कार भी कर दिया गया।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!