Edited By Sunita sarangal,Updated: 30 Nov, 2022 11:41 AM
![sandeep rishi took charge of municipal corporation amritsar commissioner](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_11image_11_06_524626583sandeeprishitookcharge-ll.jpg)
नगर निगम अमृतसर नवनियुक्त कमिश्नर संदीप ऋषि ने अपना कार्यभार संभाल लिया। काफी लंबे समय बाद किसी कमिश्नर का इस तरह कर्मचारियों अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया।
अमृतसर(रमन): नगर निगम अमृतसर नवनियुक्त कमिश्नर संदीप ऋषि ने अपना कार्यभार संभाल लिया। काफी लंबे समय बाद किसी कमिश्नर का इस तरह कर्मचारियों अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। संदीप ऋषि शहर वासियों के साथ-साथ निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की दिलों की धड़कन है।
इसलिए कई कर्मचारी अपना काम छोड़कर भी उनका स्वागत करने पहुंचे। इस मौके पर सुपरिटेंडेंट जनरल सतपाल सिंह नगर निगम के एम.ओ.एच. योगेश अरोड़ा, सुपरिटेंडेंट देवेंद्र बब्बर सुनील भाटिया सचिव विशाल वधावन, इंप्लाइज फेडरेशन के प्रधान आशु लोहार ने अपने सैकड़ों साथियों सहित स्वागत किया। इस मौके पर ऋषि ने कहा कि पहले भी उन्होंने गुरु नगरी की सेवा की है। अब भी पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कर्मचारियों के साथ मिलकर गुरु नगरी की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस समय सबसे पहले g20 शिखर सम्मेलन स्वच्छता सर्वेक्षण मुख्य है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here