विदेशों में अफीम सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, इतने दिनों के रिमांड पर आरोपी

Edited By Urmila,Updated: 05 Feb, 2023 03:20 PM

gang supplying opium abroad by postal parcel exposed

एस.एस.पी. ने बताया कि शुरूआती जांच में सामने आया है।

नवांशहर : डाकघर कर्मचारी की मदद से इटली व कनाडा भेजे गए 2 पार्सलों से 900 ग्राम अफीम की जिला पुलिस ने रिकवरी की है। डाक पार्सल द्वारा विदेशों में अफीम सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।  प्रेस वार्ता में एस.एस.पी. भागीरथ सिंह मीना ने बताया कि थाना सदर के एस.एच.ओ. बलविन्दर सिंह के नेतृत्व में एस.आई. सनताम सिंह की पुलिस पार्टी को पुलिस के मुख्विर विशेष से ठोस जानकारी मिली थी कि भुपिन्दर सिंह उर्फ भूरी पुत्र अजीत सिंह निवासी गांव बैंसां नवांशहर के पोस्ट आफिस में तैनात डाक कर्मचारी बरजिन्दर कुमार पुत्र हरमेश लाल निवासी लधाना उच्चा के साथ मिलकर विदेशों में अफीम की सप्लाई करता है तथा कुछ दिन पहले भी उन्होंने अफीम की सप्लाई विदेश के लिए की है।

एस.एस.पी. ने बताया कि उक्त सूचना के आधार पर डाक कर्मचारी बरजिन्दर सिंह को गिरफ्तार करके जिला पुलिस की ओर से तुरन्त कार्रवाई को अमल में लाते हुए पार्सल कस्टम विभाग, आई.जी.आई. एयरपोर्ट दिल्ली से संपर्क किया गया था जिसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जब्त कर लिया था, से पुलिस ने कनाडा तथा इटली भेजे जा रहे 2 पार्सलों से 450-450 ग्राम कुल 900 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की।

डाक कर्मचारी के बैंक खाते में विदेश से ट्रांसफर हुए थे 60 हजार रुपए

एस.एस.पी. ने बताया कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि डाक घर में कार्य करने वाले बरजिन्दर सिंह के खाते में उक्त पार्सल में अफीम सप्लाई करने की एवज में विदेश से 60 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर हुई थी। एस.एस.पी. ने बताया कि उक्त गिरोह कितने समय से विदेशों में अफीम की सप्लाई कर रहा है तथा कितनी राशि डाक कर्मचारी के खाते में अब तक ट्रांसफर हुई संबंधी जानकारी दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी तथा गिरफ्तार आरोपी के बैंक खातों की डिटेल खंगालने से सामने आ पाएगी।

मुख्य आरोपी पर पहले से दर्ज हैं 3 मामले

एस.एस.पी. भागीरथ सिंह मीना ने बताया कि गिरोह के मुख्य आरोपी भुपिन्दर सिंह उर्फ भूरी पर पहले भी थाना मुकंदपार में धारा 279, 337, 338 तथा सदर नवांशहर में धारा 354, 376, 511 के तहत मामले दर्ज है तथा इस मामले में उसे 10 वर्ष की सजा हुई है तथा अब माननीय हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर था। इसके अतिरिक्त उस पर धाना सदर नवांशहर में एक लड़ाई-झगड़े का मामला भी दर्ज है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार डाक कर्मचारी को अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है जबकि दूसरे आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस अवसर पर उनके साथ एस.पी. (जांच) डा. मुकेश शर्मा, डी.एस.पी. रणजीत सिंह वदेशा तथा एस.एच.ओ. बलविन्दर सिंह के अतिरिक्त अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!