बहरीन में मारे गए युवक का शव रइया पहुंचा, 3 माह पहले गया था बहरीन

Edited By Vatika,Updated: 21 May, 2020 02:26 PM

dead body in amritsar

कस्बा रइया की रहने वाली गरीब तथा विधवा मां सुखविंद्र कौर के एकलौते युवा बेटा हरजाप सिंह जो रोजी-रोटी कमाने के लिए तीन माह पहले ही विदेश गया था, जिसकी करीब 24 दिन पहले बहरीन में मौत हो गई थी।

रइया(हरजीप्रीत): कस्बा रइया की रहने वाली गरीब तथा विधवा मां सुखविंद्र कौर के एकलौते युवा बेटा हरजाप सिंह जो रोजी-रोटी कमाने के लिए तीन माह पहले ही विदेश गया था, जिसकी करीब 24 दिन पहले बहरीन में मौत हो गई थी।

हलका बाबा बकाला से आम आदमी पार्टी के प्रभारी दलबीर सिंह टौंग के प्रयत्न से सांसद आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष भगवंत सिंह मान द्वारा बहरीन स्थित भारतीय दूतावास से सम्पर्क करने पर हरजाप का शव मंगलवार को हवाई जहाज में बहरीन से दिल्ली पहुंचा था, जिसे एक गाड़ी में दिल्ली से आज सुबह करीब 9 बजे रइया पहुंचाया गया। इस दौरान मृतक की ढांढस गवां चुकी मां ने अपने एकलौते लाल के सिर पर सेहरा सजा कर उसकी शव यात्रा रवाना की।

सभी धार्मिक रस्मों के बाद हरजाप का अंतिम संस्कार उसकी माता व रिश्तेदारों की उपस्थिति में किया गया। बहुत ही गमगीन माहौल में हरजाप के मौसा बलदेव सिंह तथा मामा दिलबाग सिंह की ओर से उसकी चिता को मुखाग्नी दिखाई गई। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!