Raikot (SC)

2022 Results

Lead/Won - 117/117

पंजाब में विधानसभा चुनावों (Punjab Assembly Election 2022) की तारीख का ऐलान हो चुका है। 117 विधानसभा क्षेत्रों वाले पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव होंगे। 10 मार्च को परिणाम आएंगे। राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। माझा, मालवा तथा दोआबा तीन रीजन में बंटे पंजाब में सियासत के पर्व की पल-पल की जानकारी हम आप तक पहुंचाएंगे। राज्य में दिग्गज नेताओं की स्थिति से लेकर हर गली व नुक्कड़ में क्या है चुनावी माहौल, ग्राउंड ज़ीरो से सीधे आपके मोबाइल पर। मैदान में जुटे पंजाब केसरी के रिपोर्टर आपको हर विधानसभा क्षेत्र की दिखाएं वो स्टोरी, जो शायद कहीं आपको देखने को नहीं मिलेगी। आंकड़ों का खेल और किस पोजीशन में हैं आपके पसंदीदा नेता, ये सब बताएंगे हम आपको, हमारे इस पेज पर।