ये है PSEB के तीन टॉपर, जानें इनकी सफलता की कहानी

Edited By Updated: 25 May, 2016 02:01 AM

these three toppers of pseb learn their success story

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं का परिणाम घोषित किया। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी...

तरनतारन: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को10वीं का परिणाम घोषित किया। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। खडूर साहिब के बी.जी.एस. सीनियर सेकेंडरी स्कूल की सिमरदीप कौर ने 99.08 प्रतिशत अंक हासिल कर पंजाब में टॉप किया।

 
माता-पिता व शिक्षकों को दिया जीत का श्रेय
1st सिमरदीप कौर ने कहा कि इस जीत का क्षेय उनके माता-पिता और शिक्षकों को जाता है। पंजाब की टॉपर बनी सिमरदीप कौर ने बताया कि वह आई.ए.एस. अधिकारी बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है। वहीं सिमरदीप कौर के पिता निछत्तर सिंह का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी पर मान है। 
 
2nd सिमरनप्रीत कौर 
पीएसईबी में दूसरा स्थान पाने वाली सिमरनप्रीत कौर ने 98.92 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया। सिमरनप्रीत कौर ने बताया कि वह आई.ए.एस अधिकारी बनकर अपने माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन करना चाहेगी। सिस्टम को भष्टाचार मुक्त करने के लिए वह आई.ए.एस. बनकर समाज को मजबूत करेगी। सिमरनप्रीत कौर की मां का कहना है कि आज उनकी बेटी ने उम्मीदों को पंख लगा दिए हैं। अब यकीन है बेटी सफलता के उच्च मुकाम पर परचम लहराएगी। 
 
हमेशा पढ़ाई में व्यस्त रहना
सीमरप्रीत कौर की मां ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई में हमेश ही व्यस्त रहती थी और उसने कड़ी मेहनत की है जिसका फल उसे आज मिला है। सिमरनप्रीत के पिता रणधीर सिंह एल.आई.सी. में एजेंट है। मां रमनजीत कौर हाउस वाइफ है। प्रिंसिपल राजेश प्रभाकर ने कहा है कि उन्हें यकीन था कि सिमरनप्रीत टॉप करेगी। वहीं सिमरनप्रीत के दादा अमरीक सिंह की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। अमरीक सिंह का कहना है कि आज मुझे अपनी पोती पर नाज है जिसने उनके गौरव को बढ़ा दिया है। 
 
3nd अर्श मल्होत्रा 
पीएसईबी के घोषित नतीजे में जगरांव के शिवालिक माडल स्कूल के छात्र अर्श मल्होत्रा ने 98.77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया। अर्श के माता-पिता का कहना है कि हमें अपने बेटे पर गर्व है। अर्श के पिता पुषपिंदर मल्होत्रा फोटो ग्राफी का काम करते है। माता सोनिया हाउस वाइफ है। अर्श ने बताया कि वह सी.ए. या आई.ए.एस. ऑफिसर बनना चाहता है। 
 
सुबह 3 बजे से सुबह 7 बजे तक पढऩा
अर्श ने बताया कि वह स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह ट्यूशन पढ़कर 6 बजे घर पहुंचता। थोड़ी देर आराम करने के बाद 11 बजे तक पढ़ता। इसके बाद सुबह 3 बजे उठ कर सुबह 7 बजे तक पढ़ता। अर्श ने बताया कि वह किक बाक्सिंग का प्लेयर भी रह चुका है। और नेशनल लेवल पर कांस्य पदक जीत चुका है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!