भगवंत ने बताया, संसद की वीडियो बनाने का असली मकसद,अाचरे ने लिया पक्ष

Edited By Updated: 23 Jul, 2016 10:15 AM

bhagwant said the true purpose to make a video of parliament

अाम अादमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने संसद की वीडियो का असली मकसद बताया।

नई दिल्ली/चंडीगढ़: अाम अादमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने संसद की वीडियो का असली मकसद बताया। लालड़ू स्थित पुरानी अनाज मंदी में मान ने रैली को सम्बोधित करते बताया कि इस वीडियो को अपलोड़ कर उन्होंने सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं किया।

उन्होंने कहा कि वीडियो बनाने का मकसद लोगों को संसद की असलियत से अवगत करवाना था। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को लोकसभा सेशन के दौरान भाजपा और कांग्रेस ने उन्हें सस्पेंड करने के लिए शोर मचाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की रैलियों में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

यह सबूत है कि लोग पंजाब की रिवायती पार्टियों कांग्रेस और अकाली-भाजपा से बुरी तरह दुखी हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह जैसे नेता लोकसभा जाते ही नहीं और राहुल गांधी सेशन के दौरान सोते रहते हैं।

वहीं इस बीच लोकसभा के पूर्व महासचिव पी.डी.टी. आचरे के हवाले से टेलिग्राफ अखबार ने बताया है कि उन्हें नहीं लगता कि भगवंत मान ने कोई कानून तोड़ा है। आचरे ने कहा, ‘बैरियर और चैक प्वाइंट तो लगभग सभी लोगों ने पहले से ही देखे हुए हैं। अगर वीडियो में यह दिखाया जाता है तो इसमें सुरक्षा से कोई समझौता नहीं है। बल्कि यह तो अच्छा है, संसद को और अच्छे से समझने का मौका मिलेगा।’

आचरे ने आगे कहा, ‘किसी कानून में बैलेट प्रक्रिया की फोटो लेने की मनाही नहीं है। इसे कहीं भी गोपनीय नहीं बताया गया है। वीडियो में कहीं भी संसद की अंदरूनी सुरक्षा के बारे में कुछ नहीं दिखाया गया है। ‘

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!