बिना मास्क पहने घर से निकले तो जाना पड़ सकता है जेल

Edited By Vatika,Updated: 13 Apr, 2020 02:00 PM

you may have to go to jail if you leave your house without wearing a mask

कोरोना वायरस के चलते सख्ती बढ़ाने के बाद अब पंजाब में घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क न पहनने पर जेल जाना पड़ सकता है। इसी क्रम के चलते कमिश्नरेट पुलिस द्वारा केस दर्ज करने शुरू कर दिए गए हैं।

लुधियाना (ऋषि): कोरोना वायरस के चलते सख्ती बढ़ाने के बाद अब पंजाब में घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क न पहनने पर जेल जाना पड़ सकता है। इसी क्रम के चलते कमिश्नरेट पुलिस द्वारा केस दर्ज करने शुरू कर दिए गए हैं।

पहला मामला थाना डिवीजन नं.-2 का है, जहां पर इस्लामगंज के रहने वाले इंद्रजीत सिंह को जनकपुरी से गिरफ्तारकिया गया है, जिसने न तो चेहरे पर मास्क पहना हुआ था और न ही बाइक के दस्तावेज पेश कर पाया। पुलिस ने उक्त आरोपी पर केस दर्ज कर बाइक को कब्जे में ले लिया है।दूसरे मामले में थाना डाबा की पुलिस ने अर्शदीप नामक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है, जो शनिवार सुबह 8 बजे पैदल ही घूम रहा था, जब उसे रोका गया तो वह घर से बाहर आने का कोई कारण नहीं बता पाया और न ही उसने मास्क पहना हुआ था। डिवीजन नं.-3 की पुलिस ने भी बिना मास्क घूम रहे हिमांशु नामक युवक को बाबा थान सिंह चौक के पास से गिरफ्तार किया है।  

बिना मास्क व दस्ताने के सब्जी बेचने वाला भी दबोचा
थाना दरेसी की पुलिस ने बिना मास्क व दस्ताने के सब्जी बेचने वाले सोहन सिंह निवासी मेहरबान के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी शनिवार को सलेम टाबरी इलाके में पैट्रोल पम्प के पास छोटे हाथी पर सब्जी बेच रहा था, जहां पर लोगों का जमावड़ा लगने के चलते सामाजिक दूरी की पालना नहीं हो रही थी और न ही आरोपी नियमों की पालना कर रहा था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!