चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना वायरस का कहर फिर से बढ़ता जा रहा है। बढ़ रहा ये संक्रमण अब हजारों लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इन बढ़ते मामलों के चलते अब राज्य सरकार भी हरकत में आ गई है। कैप्टन द्वारा राज्य में कुछ और सख्त कदम उठाने की तैयारी कर ली गई है। राज्य सरकार ने पंजाब में इसके चलते नई गाइडलाइन्स जारी की थी। इनमें सामाजिक, सार्वजनिक और पारिवारिक समारोहों पर बंदिशों सहित कामकाज के दौरान भी मास्क पहनना लाजिमी होगा। हालाँकि पहले, इन नियमों का उल्लंघन करन वाले लोगों पर सिर्फ़ चालान करके जुर्माना वसूला जाता था, परन्तु इस के बावजूद लोग इन नियमों को गंभीरता के साथ नहीं ले रहे। इस करके सरकार ने सख्ती के निर्देश दिए हैं। पुलिस अब जुर्माने साथ ही अब एफआईआर दर्ज कर रही है।
नई जारी की गयी गाइडलाइन्स:
- पंजाब में अब जनतक समूह पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जाएगी।
- किसी भी मीटिंग में 5 से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे।
- ऑफिस में हर अधिकारी का मास्क पहनना अनिवार्य है।
- विवाह समारोह में भी लोगो की गिनती 50 से कम कर 30 कर दी है।
- कोई भी व्यक्ति अगर नियमों का उलंघन करता पाया गया तो एफआईआर दर्ज की जाएगी।
पंचायत से दुखी होकर लगाया मौत को गले, Suicide करने से पहले भाई को भेजी भावुक Video
NEXT STORY