सीमावर्ती क्षेत्रों के पीड़ित परिवारों के लिए भिजवाई 542वें ट्रक की राहत सामग्री

Edited By swetha,Updated: 31 Dec, 2019 08:20 AM

truck relief material

पाकिस्तान की खुफिया एजैंसी आई.एस.आई. की निगरानी में चलाए जा रहे आतंकवाद का संताप झेल रहे  जम्मू-कश्मीर के असंख्य परिवारों के लिए आज भी स्थिति सुखदायी नहीं हो सकी। अधिकतर लोग घरों से बेघर हो गए हैं

जालंधर(जोगिंद्र संधू): पाकिस्तान की खुफिया एजैंसी आई.एस.आई. की निगरानी में चलाए जा रहे आतंकवाद का संताप झेल रहे जम्मू-कश्मीर के असंख्य परिवारों के लिए आज भी स्थिति सुखदायी नहीं हो सकी। अधिकतर लोग घरों से बेघर हो गए हैं तथा उनके पुश्तैनी काम-धंधे तथा कारोबार पूरी तरह से ठप्प हो गए हैं। हजारों परिवार ऐसे हैं जिनको आतंकवाद के कारण अपने घरों से स्थायी तौर पर पलायन करना पड़ा तथा आज भी इस बात की कोई संभावना नहीं कि उनका फिर अपने घरों में बसेरा यकीनी हो सकेगा। 

कुछ ऐसी ही स्थिति पाकिस्तान के साथ लगती सीमा के  किनारे रहने वाले  भारतीय परिवारों की है, जिनका अतीत में पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण बहुत ज्यादा नुक्सान हो चुका है तथा यह खतरा अभी भी उनके सिर पर  मंडरा रहा है। आतंकवाद तथा गोलीबारी के कारण मुश्किल हालात में जी रहे परिवारों का दुख-दर्द बांटने के लिए ही पंजाब केसरी पत्र समूह द्वारा गत 20 वर्षों से एक विशेष राहत मुहिम लगातार चलाई जा रही है। इस मुहिम के अधीन अब तक सैंकड़ों ट्रकों की सामग्री पीड़ित तथा जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाई जा चुकी है। इस सिलसिले में 542वें ट्रक की सामग्री गत दिनों जम्मू-कश्मीर के आर.एस. पुुरा सैक्टर के साथ संबंधित सीमावर्ती परिवारों के लिए भिजवाई गई थी। 

इस बार के ट्रक की सामग्री का योगदान सेवा समिति चैरिटेबल सोसायटी (रजि.) रोपड़ द्वारा दिया गया था। सामग्री भिजवाने के इस पवित्र कार्य में रोपड़ से पंजाब केसरी के प्रतिनिधि विजय शर्मा की प्रेरणा से रणजीत एवेन्यू, सत्य नारायण परशुराम मंदिर, शिव प्रभात फेरी मेहता शिवालय, लहरीशाह मंदिर, दुर्गा स्तुति मंडल, स्वामी कुटिया नदी पार वाले, गोपाल गऊशाला, हरि कृष्ण संकीर्तन मंडल, बाजवा हैल्थ क्लब, हनुमान मंदिर आदि संस्थाओं तथा रोपड़ की दानी शख्सियतों ने सराहनीय योगदान दिया। इस ट्रक की सामग्री में 300 परिवारों के लिए प्रति परिवार 10 किलो आटा, 5 किलो चावल के अलावा चीनी, घी, नमक, दाल, लेडीज और जैंट्स सूट शामिल थे। 

पंजाब केसरी पत्र समूह के मुख्य सम्पादक श्री विजय कुमार चोपड़ा जी द्वारा इस ट्रक को रोपड़ से प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर श्री श्री संत मोहन गिरि जी सरथली वाले, स्वामी दयाल दास जी बोडी साहिब, संत अवतार सिंह टिब्बी साहिब वाले, जे.एस. कंवर प्रधान सेवा समिति, सौरभ शर्मा सैक्रेटरी, सतपाल शर्मा सरपरस्त, सुरेश वासुदेवा, मनजीत सिंह, करण ऐरी, नरिंद्र कुमार अवस्थी, राजेश भाटिया, राजकुमार शर्मा, सी.एस. सैनी, एच.एम. शर्मा, घनश्याम अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, विनोद वर्मा, राजकुमार राणा, प्रधान म्यूनिसिपल कमेटी परमजीत मक्कड़, पूर्व प्रधान अशोक कुमार वाही, बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट जे.एस. ढेर, अनिल कौशल, मिट्ठू एच.एम.टी., राजेश कुमार वासुदेवा,  पंडित रामतीर्थ नूरपुरबेदी वाले, प्रतिनिधि संजीव भंडारी, सुनील कुमार, राकेश कुमार, कैलाश आहूजा तथा अन्य गण्यमान्य मौजूद थे। राहत वितरण टीम के प्रमुख योग गुरु वरिंद्र शर्मा की अध्यक्षता में सामग्री के वितरण के लिए जाने वाले सदस्यों में रामगढ़ (सांबा) से भाजपा नेता सर्बजीत सिंह जौहल, आर.एस. पुरा के प्रतिनिधि मुकेश रैणा, स्वतंत्र सिंह, राकेश कुमार आदि शामिल थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!