सीवरेज का गंदा पानी बना राहगीरों के लिए मुसीबत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Dec, 2017 11:11 AM

troubles for the passers by making sewage dirty water

सिनेमा रोड से लोहियां चुंगी रोड तक एक राइस मिल के आगे सीवरेज बंद होने के कारण सड़कों पर फैला गंदा पानी जहां राहगीरों के लिए मुसीबत का कारण बना हुआ है, वहीं सड़क को भी नुक्सान पहुंचा रहा है, जिस तरफ न तो नगर कौंसिल व न ही प्रशासन का ध्यान है।

सुल्तानपुर लोधी (धीर): सिनेमा रोड से लोहियां चुंगी रोड तक एक राइस मिल के आगे सीवरेज बंद होने के कारण सड़कों पर फैला गंदा पानी जहां राहगीरों के लिए मुसीबत का कारण बना हुआ है, वहीं सड़क को भी नुक्सान पहुंचा रहा है, जिस तरफ न तो नगर कौंसिल व न ही प्रशासन का ध्यान है।

रोजाना सुबह इस रोड से गुजर कर लोहियां चुंगी से बस पकड़ कर आने-जाने वाले सतपाल सिंह, अमित कुमार, बलदेव सिंह, राजू व दुकानदारों हरजिन्द्र सिंह, सतनाम सिंह, गुरदयाल सिंह, दीपक वर्मा, गुरमुख सिंह, अमनदीप सिंह, रणजीत सिंह आदि का कहना है कि इस सड़क पर स्थित एक शैलर के बाहर कई दिनों से सीवरेज जाम है व गंदा पानी सड़क पर हर समय खड़ा रहता है जिससे सुबह धुंध के समय व रात को सामने से आ रहे वाहन की तेज लाइट के चलते पैदल चलने वाले को कुछ दिखाई ही नहीं देता जिस कारण वह कड़क सर्दी में गंदे पानी में घुस जाता है और तो और कई बार दोपहिया वाहन चालक वाहन फिसलने से दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। 

सीवरेज है बहुत ही छोटा
उन्होंने कहा कि इस सड़क पर डाला हुआ सीवरेज बहुत ही छोटा है जो जल्दी ही ब्लॉक हो जाता है और उसमें से ओवरफ्लो होकर निकलने वाला गंदा पानी राहगीरों के लिए मुसीबत का कारण बनता है। सड़क पर फैले गंदे पानी के काफी समय से खड़े के होने कारण यह सड़क अब काफी हिस्से से टूटनी भी शुरू हो चुकी है व सड़क पर गहरे गड्ढे पड़ चुके हैं जो दोपहिया वाहनों के लिए बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।

उन्होंने प्रशासन व नगर कौंसिल के अधिकारियों से मांग की कि इस सड़क पर बंद पड़े सीवरेज को चालू कर जहां राहगीरों की परेशानी दूर की जाए, वहीं सड़क पर पड़े गहरे गड्ढों की मुरम्मत करवाई जाए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!