मूसलाधार वर्षा भी नहीं रोक सकी श्रद्धालुओं का रास्ता, लेकिन नाके बने दर्शनों में रूकावट

Edited By Sunita sarangal,Updated: 19 Apr, 2020 10:12 AM

torrential rains could not stop devotees

सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब नतमस्तक होने के लिए आए श्रद्धालुओं का रास्ता गत रात हुई मूसलाधार वर्षा भी नहीं रोक सकी। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा एहतियात बरतते हुए........

अमृतसर(अनजान): सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब नतमस्तक होने के लिए आए श्रद्धालुओं का रास्ता गत रात हुई मूसलाधार वर्षा भी नहीं रोक सकी। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा एहतियात बरतते हुए लगाए गए नाकों के कारण श्रद्धालु सच्चखंड के दर्शनों से वंचित ही वापस चले गए। श्री हरमंदिर साहिब के इलावा गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब, गुरुद्वारा बाबा अटल राय साहिब, गुरुद्वारा बीबी कौलां जी, गुरुद्वारा बाबा बोता सिंह जी बाबा गरजा सिंह जी शहीद, गुरुद्वारा गुरु के महल, गुरुद्वारा टाहली साहिब संतोखसर, गुरुद्वारा सारागढ़ी साहिब और गुरुद्वारा किला लोहगढ़ साहिब सभी के रास्ते बंद होने के कारण श्रद्धालु दर्शन नहीं कर सके। इन गुरुद्वारा साहिबान में सेवकों द्वारा मर्यादा बहाल रखी जा रही है।

प्रशासन ने श्री हरमन्दिर साहिब से लंगर बाहर ले जाना किया बंद: मंड
बीते दिन से प्रशासन द्वारा श्री हरमंदिर साहिब और गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह जी शहीद से अलग-अलग गरीब बस्तियों में जाता लंगर बंद कर दिया गया है। इस संबंधी श्री हरमंदिर साहिब के गुरु रामदास लंगर के मैनेजर मनजिंदर सिंह मंड ने जानकारी देते हुए कहा कि यह आदेश डी.सी ने दिया है, जो लोगों की भलाई के लिए ही किया गया है। इसका कारण यह है कि लंगर बरताने वाली जगह पर श्रद्धालु एहतियात न बरतते हुए भीड़ इकट्ठी कर देते थे, जिससे कोरोना होने का खतरा हो सकता था। इसलिए अब जिस किसी ने भी लंगर लेना है, वह श्री हरमंदिर साहिब आकर छकें और ले जाएं।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!