आंधी ने मचाई तबाही: राजगढ़ उपली गांव में गिरी दीवारें व वृक्ष, बिजली सप्लाई ठप्प

Edited By Vaneet,Updated: 13 Jun, 2018 10:31 PM

thunderstorms erupted led walls and trees rajgadh upli village

गत शाम आई आंधी ने गांव उपली व राजगढ़ के क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। आंधी इतनी तेज थी कि सैंकड़ों वृक्ष सड़कों व रजबा...

बरनाला: गत शाम आई आंधी ने गांव उपली व राजगढ़ के क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। आंधी इतनी तेज थी कि सैंकड़ों वृक्ष सड़कों व रजबाहों से जड़ से उखड़ गए जिससे फरवाही से कटू का सड़क यातायात जाम हो गया। दोनों गांवों के 100 से 150 बिजली के पोल व खेतों में लगे 30 के करीब ट्रांसफार्मर गिरने से बिजली सप्लाई ठप्प हो गई। घरों में डाले शैड की चादरें दूर-दूर तक जा गिरीं। एक चादर भूरा सिंह पंच की भैंस के गले पर लगने से भैंस मर गई। जसविन्द्र सिंह बुट्टर के पैट्रोल पम्प की दीवार गिर गई, बलजीत सिंह सीड फार्म का काफी नुक्सान हुआ। 

पावर कॉम देहाती के एस.डी.ओ. नितिन कुमार ने कहा कि उपली गांव की सप्लाई चालू कर दी गई है। नुक्सान संबंधी उन्होंने कहा कि गिरे पोल व ट्रांसफार्मरों का पूरा जायजा लेकर पता चलेगा कि कितना नुक्सान हुआ है। वन विभाग की गार्ड मनजीत कौर ने कहा कि हम फरवाही कटू सड़क पर गिरे वृक्षों को उठवाकर मार्ग चालू करने में लगे हैं। सड़क के आसपास व रजबाहे में लगे कितने वृक्ष गिरे हैं की लिस्ट बाद में बनाई जाएगी। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!