अापस में भिड़े अकाली-कांग्रेसी,फैंका तेजाब

Edited By Punjab Kesari,Updated: 15 Jul, 2017 02:55 PM

throwing acid with the intention of killing

मार डालने की नीयत से तेजाब फैंकने व तेजधार हथियारों से घायल करने के मामले में थाना कम्बों की पुलिस ने सुखबीर सिंह, बिक्रमजीत सिंह, भूपिन्द्र सिंह, गेंदा, रघु, नारी, हरविन्द्र सिंह, राजबीर सिंह निवासी पंडोरी वड़ैच के विरुद्ध हत्या प्रयास का केस दर्ज...

अमृतसरः गांव पंडोरी वडैच में चुनावी रंजिश को लेकर अकाली और कांग्रेस वर्कर आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों तरफ से  तेजाब की बोतलें फैंकी गई। 


सूचना मिलने पर थाना कंबो पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लेकर अकाली और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के वर्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। 


  अकाली वर्कर रछपाल सिंह ने बताया कि वह परिवार के पालन-पोषण के लिए दूध की डेयरी चलाता है। गत दिवस वह अपनी डेयरी पर बैठा था। इसी दौरान आरोपी सुखबीर सिंह अपने साथी बिक्रमजीत सिंह, भूपिंदर सिंह, गेंदा, रघु, नारी, हरविंदर सिंह और राजबीर सिंह को साथ लेकर आया। आरोपी उसके साथ चुनावी रंजिश रखता है। आरोपी ने आते ही  हाथ में पकड़ी तेजाब की बोतल उसके पेट और बाजू पर डाल दी जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और जमीन पर गिर गया। आरोपी के साथी भी मौके पर पहुंच गए।


इतनी देर में उनका भाई बलजिंदर सिंह बचाव में आया तो आरोपियों ने उसे भी पकड़ लिया और तेजाब डाल दिया। इससे भाई भी बुरी तरह से झुलस गया और जमीन पर गिर कर तड़पने लगा। इसके बाद भी आरोपियों ने हथियारों के साथ उन पर वार करने शुरू कर दिए और बुरी तरह से मारपीट की गई। झगड़ा होते देख आस-पास के लोग इकट्ठे हो गए और आरोपी अपनी गाड़ियों में बैठ कर धमकियां देते हुए फरार हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया और जान बच सकी। रछपाल सिंह ने बताया कि आरोपी सुखबीर का ताया कांग्रेस पार्टी की ओर से गांव का पूर्व सरपंच था। चुनावों के दौरान ही आरोपी रंजिश रखने लग पड़े थे। अब सरकार बदलने पर आरोपियों ने हमला कर दिया।

 
मामले में रछपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ भी पुलिस ने क्रास केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी सब-इंस्पैक्टर रणधीर सिंह ने बताया कि रछपाल और उसके साथियों ने भी तेजाब से हमला किया था। इसमें सुखबीर सिंह के भी दो साथी बुरी तरह से झुलस गए थे। इसके चलते इनके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं रछपाल और उसके साथियों ने भी झगड़े के दौरान राइफल से गोलियां चलाई थी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!