लाल कमीज व लाल झंडे पकड़कर हजारों लोगों ने मांगों संबंधी रोष मार्च किया

Edited By Des raj,Updated: 09 Aug, 2018 06:18 PM

thousands marched rage against demands by holding red shirt and red flags

धारीवाल के बाईपास पर लाल कमीज व लाल झंडे पकड़ कर हजारों लोगों ने सी.पी.आई. एम.एल. लिब्रेशन, मजदूर मुक्ति मोर्चा, इंकलाबी नौजवान सभा सहित पार्टी के दर्जनभर सार्वजनिक संगठनों के नेतृत्व में इक्ट्ठे होने के उपरांत करीब तीन किलोमीटर तक मार्च करके...

गुरदासपुर(विनोद): धारीवाल के बाईपास पर लाल कमीज व लाल झंडे पकड़ कर हजारों लोगों ने सी.पी.आई. एम.एल. लिब्रेशन, मजदूर मुक्ति मोर्चा, इंकलाबी नौजवान सभा सहित पार्टी के दर्जनभर सार्वजनिक संगठनों के नेतृत्व में इक्ट्ठे होने के उपरांत करीब तीन किलोमीटर तक मार्च करके जिलाधीश गुरदासपुर के कार्यालय तक रोष मार्च किया और नारा दिया कि सरकार लोगों को गिरफ्तार करे या लोगों के साथ किए वायदों को पूरा करे। 

पार्टी के प्रादेशिक सचिव कामरेड गुरमीत सिंह बख्तपुरा, जिला सचिव कामरेड गुलजार सिंह, मनजीत राज, विजय कुमार सोहल व सुखदेव सिंह भागोकावां ने केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मोदी का पिछले चार वर्षों का शासन लोगों के साथ नौकरी देने, काला धन लाने व अच्छे दिन जैसे किए कई वायदे पूरे नहीं कर सका, बल्कि देश की जनता, धर्मों व सम्प्रदायवाद आधार पर विभाजित कर दी गई और देश में फांसी राज लाया जा रहा है, जिस कारण पार्टी ने देश के लोगों को मोदी भगाओ देश बचाओ का आहवान किया है। नेताओं ने कहा कि कैप्टन सरकार भी जनता से किए वायदे पूरे करने में असफल सिद्ध हुई है।

नशे पहले से अधिक मात्रा में पुलिस, नशा तस्करों व सत्ता के गठबंधन द्वारा बिक रहे हैं। नशेड़ी जेलों में बंद किए जा रहे हैं लेकिन किसी भी तस्कर को नहीं पकड़ा जा रहा। नेताओं ने कहा कि एस.सी.-एस.टी. एक्ट को धारा 9 में शामिल करने, गांवों में घरों को 10-10 मरले के प्लाट देने तथा शहरी बेघरों के लिए फ्लैट लेने, मुफ्त शिक्षा, फ्री उपचार, शिक्षित नौजवानों के रोजगार कार्यालयों में नाम दर्ज करने, बेरोजगार नौजवानों के लिए 2500 रुपए बेरोजगार भत्ते का दावा पूरा करवाने, नशों की समाप्ति के लिए पुलिस व तस्करों का गठबंधन समाप्त करने जैसे मुद्दों का समाधान करवाने के लिए संघर्ष के आगामी पड़ाव में चंडीगढ़ को कूच किया जाएगा। 

इस अवसर पर बलबीर सिंह रंधावा, अश्विनी कुमार हैप्पी, बशीर गिल, सुच्चा सिंह मान, अश्विनी लक्खनकलां, राकेश अठवाल, गोपाल सिंह पाला, मंगल सिंह धर्मकोट, जोगिन्द्र सिंह खन्ना चमारा, रछपाल सिंह डेयरीवाल दरोगा, सुखदेव सिंह, महंगा सिंह दाबावाली, पालो बरीला, सोनिया सोनू भी उपस्थित थे। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!