चोरी से ड्रेन में फैंका जा रहा था जहरीला पानी

Edited By Updated: 04 Apr, 2017 01:28 PM

thievery was being thrown in the drain by poisonous water

काला संघिया ड्रेन को प्रदूषण मुक्त करने में लगे वातावरण प्रेमी पद्म श्री संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने बस्ती पीरदाद के ट्रीटमैंट प्लांट की लापरवाही बेपर्दा करते हुए वह मोघा पकड़ा है.......

सुल्तानपुर लोधी (तिलकराज/अरविंद): काला संघिया ड्रेन को प्रदूषण मुक्त करने में लगे वातावरण प्रेमी पद्म श्री संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने बस्ती पीरदाद के ट्रीटमैंट प्लांट की लापरवाही बेपर्दा करते हुए वह मोघा पकड़ा है जिससे ट्रीटमैंट प्लांट के प्रबंधक चोरी से ड्रेन में गंदा व जहरीला पानी फैंक रहे थे। संत सीचेवाल ने कहा कि सरकार के करोड़ों रुपए लगवाने के बावजूद अफसरशाही की लापरवाही से जहरीला पानी लोगों को पीने के लिए भेजा जा रहा है जिस कारण लोग भयानक बीमारियों से मरने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने सरकार से भी अपील की कि लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले ऐसे अधिकारियों को नकेल डाली जाए जिनकी लापरवाही से लोगों के जीने के अधिकार छीने जा रहे हैं।

संत सीचेवाल ने पकड़़ा चोर मोघा
संत सीचेवाल ने अचानक प्लांट का दौरा करके इस लापरवाही को पकड़ा है व जो प्लांट 24 घंटे चलना चाहिए था वह पिछले 7 दिनों से बंद है। जिला प्रशासन व नगर निगम जालंधर की लापरवाही के कारण बस्ती पीरदाद का ट्रीटमैंट प्लांट कई दिनों से बंद पड़ा है व गंदा तथा जहरीला पानी बिना साफ किए सीधा ड्रेन में फैंका जा रहा है। संत सीचेवाल के दिशा-निर्देश में काला संघिया ड्रेन की निगरानी रख रहे संत कृष्ण सिंह ने तुरंत बाबा जी के ध्यान में लाया कि ट्रीटमैंट प्लांट नहीं चलाया जा रहा जिस पर संत जी ने ट्रीटमैंट प्लांट का दौरा किया जिन्हें देखते ही मुलाजिमों को हाथों-पैरों की पड़ गई। उन्होंने आनन-फानन में ट्रीटमैंट प्लांट चला दिया पर उनकी यह चालाकी पकड़ी गई, जब प्लांट की गार निकालने वाला हिस्सा कई दिनों से सूखा पड़ा था जिससे पता चलता था कि प्लांट कई दिनों से बंद है। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!