Edited By Vatika,Updated: 13 Dec, 2024 10:06 AM
बच्ची की मां पास में ही काम कर रही थी।
डेराबस्सी: रामगढ़ रोड पर मुबारिकपुर में ईंट-भट्ठे पर बनाए पानी के गड्ढे में डूबने से 14 माह की मासूम की मौत हो गई। बच्ची की मां पास में ही काम कर रही थी। उसने देखा और तुरंत पानी से बाहर निकालकर और अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मुबारिकपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक हादसा साढ़े न मुंशी ओमवीर ने बताया कि बच्ची का पिता कुंदनदीन काम पर था, जबकि उसकी पत्नी वनीता 14 माह की बच्ची सुनयना के साथ घर पर थी। उनके कमरे के बाहर ही बर्तन आदि धोने के लिए ईंटों का हिस्सा बना है, जिसका गंदा पानी जमा करने के लिए छोटा-सा गड्ढे बना रखा है। इस दौरान वनीता बर्तन धो रही थी, जबकि सुनयना पास में ही खेल रही थी। वनीता बर्तन साफ करने के बाद कमरे के अंदर झाडू लगाने चली गई।
इस दौरान सुनयना खेलते- खेलते गड्ढे में जा गिरी। 10 मिनट बाद जब मां बाहर आई और बेटी को ना पाकर इधर-उधर तालाश करने लगी। काफी तलाशने के बाद बेटी पानी में बेहोश मिली, जिसे निकालकर मुबारिकपुर के प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां से डेराबस्सी सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुंदनदीन के बच्चों में सुनयना के अलावा दो बड़े बेटे भी हैं और वे भी खेलने निकले हुए थे। मुबारिकपुर पुलिस ने शव को मॉर्चरी में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।