पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर जिहादी हमला दुर्भाग्यपूर्ण: चुघ

Edited By Mohit,Updated: 04 Jan, 2020 06:06 PM

tarun chugh speak on nankana sahib attack

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर.............

चंडीगढ़ः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरूद्वारे पर जिहादी तत्वों द्वारा किए गए कायराना हमले की भर्त्सना की है। चुघ में आज यहां जारी वक्तव्य में कहा कि पाकिस्तान में नानक नाम लेवा संगत के आराध्य और सिखों के प्रथम गुरु नानक देव से सम्बंधित गुरूद्वारे पर इस्लामिक जिहादी तत्वों द्वारा किया गया हमला एक कायराना हरकत है और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इसी तरह धार्मिक उत्पीड़न के कारण पाकिस्तान में हिंदू और सिख 23 प्रतिशत से घट कर दो प्रतिशत तथा बांग्लादेश में 30 प्रतिशत प्रतिशत से घट कर तीन प्रतिशत और अफगानिस्तान में नाम मात्र ही रहे गए हैं। 

उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह का नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध एकतरफा और संविधान विरोधी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार इस्लामिक देश पकिस्तान में उत्पीड़न के शिकार हिंदू-सिख परिवारों को नेहरु-लियाकत समझौते के तहत एवं राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी जी की अंतिम इच्छानुसार भारतीय नागरिकता देना चाहती है लेकिन कैप्टन सिंह, वाम दल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंदर केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, अखिलेश और लालू प्रसाद यादव इसका विरोध कर रहे हैं। चुघ ने ननकाना साहिब में घटी दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री को कटघरे में खड़ा करते हुये कहा कि जिन जिहादी तत्वों ने यह हमला किया क्या कैप्टन सिंह ऐसे तत्वों को भी भारत में विशेष रुप पंजाब में शरण देना की इच्छा रखते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!