टैंकी पर चढ़े बेरोजगार अध्यापकों ने लगाए नारे, ‘नौकरी नहीं तो वोट नहीं’

Edited By Updated: 04 Dec, 2016 10:19 PM

tanki unemployed teachers shouted slogans went on

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत राज्य की सत्ताधारी पार्टी द्वारा मालवा क्षेत्र...

मोगा/अजीतवाल(ग्रोवर): आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत राज्य की सत्ताधारी पार्टी द्वारा मालवा क्षेत्र का प्रमुख केन्द्र मोगा जिले के गांव किल्ली चाहला में ‘पानी बचाओ-पंजाब बचाओ’ के बैनर तले 8 दिसम्बर को की जा रही महारैली के स्थान के सामने बने जलघर की टैंकी पर टैट पास 2 अध्यापक पुलिस तंत्र को झपकी देकर चढऩे में सफल हो गए, वहीं कुछ और अध्यापक भी यहां पहुंचे थे, जिनकी पुलिस कर्मचारियों से तकरारबाजी हो गई। उसके बाद जलघर पर चढऩे में असफल रहने वाले अध्यापक मौके से चले गए।

 

‘पंजाब केसरी’ द्वारा हासिल की गई जानकारी के अनुसार जशन कुमार फाजिल्का व कर्ण औलख हाथों में पैट्रोल की बोतलें पकड़कर ये नारे लगाते टैंकी पर चढ़कर ‘नौकरी दो या मार दो’। इस तरह की बनी स्थिति के बाद जिला प्रशासन को हाथों-पैरों की पड़ गई। हैरानीजनक बात यह है कि इस महारैली वाले स्थान पर पुलिस प्रशासन द्वारा किसी अनहोनी घटना को टालने के उद्देश्य से पिछले एक सप्ताह से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। यही नहीं इस रैली वाले स्थान की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री व अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा समेत अकाली दल की अग्रणी कतार के नेता लगातार यहां आ रहे थे, लेकिन फिर भी बेरोजगार अध्यापक सुरक्षा को सेंध लगाते हुए टैंकी पर चढ़ गए।

 

इस संबंधी जब मौके पर मौजूद जिला पुलिस अधीक्षक स्नेहदीप शर्मा से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि बेरोजगार अध्यापकों को उतारने की कोई योजना बना रहे हैं, यह कहकर जिला पुलिस अधीक्षक रैली के प्रबंधों की तैयारियों व स्टेज का निरीक्षण करने के लिए मुलाजिमों समेत चले गए।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!