Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Dec, 2021 07:56 PM

दरबार साहिब में आज एक अजीब घटना देखने को मिली जब एक व्यक्ति दरबार साहिब के अंदर जा घुसा।
अमृतसर (दीपक शर्मा) : दरबार साहिब में आज एक अजीब घटना देखने को मिली जब एक व्यक्ति दरबार साहिब के अंदर जा घुसा। बताया जा रहा है कि आज पौने 6 बजे के करीब स्वर्ण मंदिर के सच्चखंड साहिब में जहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब विराजमान हैं, के पास एक अज्ञात व्यक्ति सुरक्षा घेरे को पार करते हुए अंदर चला गया। जैसे ही यह संदिग्ध व्यक्ति अंदर घुसा, तो वहां पर मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति किसी बेदअदबी की घटना को अंजाम देने की फिराक में था परन्तु सेवादारों ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस और एस.जी.पी.सी. अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं और इस व्यक्ति की पहचान की जा रही है कि आखिर यह कौन था और इसका मकसद क्या था।
बताया जा रहा है कि जब वह गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश के पास पैर रखने के लिए पहुंचा तो टास्क फोर्स के अधिकारियों ने उसे काबू कर लिया। बाद में उसको एस.जी.पी.सी. के दफ्तर में लेकर गए और वहां पर भड़की भीड़ ने उसे इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। लेकिन पुलिस और एस.जी.पी.सी. के अधिकारी इसकी मौत की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here