दागी उम्मीदवार TV चैनलों पर बताएंगे- भाइयो-बहनों... मुझ पर इतने मामले दर्ज

Edited By swetha,Updated: 13 Mar, 2019 10:33 AM

supreme court strict for tainted candidate

दागी उम्मीदवार अब टी.वी. चैनलों पर यह भी बताएंगे कि भाइयो-बहनों...मुझ पर इतने मामले दर्ज हैं।

जालन्धर(सूरज ठाकुर): दागी उम्मीदवार अब टी.वी. चैनलों पर यह भी बताएंगे कि भाइयो-बहनों...मुझ पर इतने मामले दर्ज हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2019 में दागी उम्मीदवारों को अपने आपराधिक रिकॉर्ड अखबारों और टी.वी. चैनलों के माध्यम से मतदाताओं को बताने होंगे। टी.वी. चैनलों पर 3 अलग-अलग दिनों में ऐसे उम्मीदवारों को खुद जनता को अपने आपराधिक मामलों का ब्यौरा देना होगा। 

PunjabKesari

लंबित आपराधिक मामलों या सजा की जानकारी को अपने इलाके के सर्वाधिक सर्कुलेशन वाले अखबारों में 3 अलग-अलग तारीखों को विज्ञापन के रूप में भी छपवाना होगा। ये विज्ञापन नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख या मतदान से 2 दिन पहले तक छपवाने होंगे। नामांकन के समय सी फॉर्म में भी यह सब बताना जरूरी होगा। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला आपराधिक प्रवृत्ति के उम्मीदवारों को चुनावी प्रक्रिया से बाहर करने के उद्देश्य से सुनाया है। इस फैसले को इसी चुनाव में पूरी तरह अमलीजामा पहनाया जाना है, अब देखना यह है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दागी उम्मीदवार चुनावी प्रक्रिया से कितना दूर होते हैं।

 

वैबसाइट पर देनी होगी जानकारी
आदेशों के मुताबिक आपराधिक मामलों में संलिप्त नेताओं को टिकट देने वाली पार्टियों को अपनी वैबसाइट पर उनकी जानकारी विस्तार से डालनी पड़ेगी। सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश 25 सितम्बर 2018 में जारी किए थे, जो पूर्ण रूप से पहली बार इस लोकसभा चुनाव में लागू होंगे। केन्द्रीय चुनाव आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को पत्र भेजकर इस बारे में नए दिशा-निर्देश दिए हैं।

PunjabKesari

इसलिए बरती सख्ती 
आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों से अभी तक एफेडेविट ही लिए जाते थे जिसके चलते आम जनता को उनके संगीन अपराधों की जानकारी नहीं होती थी।

अब ऐसा होगा 
कोर्ट की गाइडलाइन्स के मुताबिक अब यह लाजिमी है कि इस तरह के उम्मीदवार अपने चुनाव खर्च के साथ प्रूफ के तौर पर समाचार पत्रों की प्रतियां और टी.वी. चैनल की फुटेज भी जमा करें।

PunjabKesari

ए.डी.आर. ने कहा-
सुप्रीम कोर्ट का निर्णय ‘लोकतंत्र के लिए निराशाजनक’ है। उसकी तरफ से कहा गया कि अदालत ने लिखित कानूनों की पालन की, लेकिन संविधान की भावना दरकिनार की।

PunjabKesari

वर्तमान स्थिति...
ए.डी.आर. की 2017 अगस्त में प्रकाशित अन्य रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में 51 निर्वाचित प्रतिनिधियों पर महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले अदालत में लंबित पड़े हुए हैं। इनमें बलात्कार और अपहरण जैसे जघन्य मामले भी शामिल हैं। इन 51 निर्वाचित प्रतिनिधियों में भारतीय जनता पार्टी के 14 निर्वाचित प्रतिनिधि, शिवसेना के 7 और अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के 7 प्रतिनिधि शामिल हैं।

क्या कहते हैं आंकड़े...
नैशनल इलैक्शन वॉच (एन.ई.डब्ल्यू.) और एसोसिएशन फॉर डैमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ए.डी.आर.) ने 2014 लोकसभा चुनाव पर रिसर्च के बाद एक रिपोर्ट जारी की है। दोनों संस्थाओं ने करीब 8,000 उम्मीदवारों के एफिडेविट्स की स्टडी की जिसमें 17 फीसदी उम्मीदवार ऐसे थे, जिन्होंने स्वयं अपने आपराधिक मामलों की राज्य आयुक्तों को जानकारी दी थी। देश भर में ऐसे उम्मीदवारों पर 1,398 मामले दर्ज थे, इनमें 889 गंभीर मामले एफिडेविट्स में दर्शाए गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर मामलों में 5 साल या उससे अधिक सजा वाले गैर-जमानती अपराध शामिल हैं। एफिडेविट्स में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण और बलात्कार जैसे अपराध भी सामने आए थे।

PunjabKesari

महिलाओं पर अत्याचार  
2014 में 57 उम्मीदवारों पर हत्या से संबंधित मामले जबकि 173 उम्मीदवारों पर हत्या के प्रयास के मामले चल रह थे। 58 ने महिलाओं पर अत्याचार और 54 उम्मीदवारों ने सांप्रदायिक अशांति फैलाने के मामलों का भी एफिडेविट में जिक्र किया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!