माणुके ने संधू को पत्र लिख जताया खैहरा के वीडियो पर एतराज

Edited By Vatika,Updated: 26 Oct, 2018 08:36 AM

sukhpal singh khaira

आम आदमी पार्टी (आप) में एकजुटता के प्रयास सफल होने में लगातार अड़चनें सामने आने लगी हैं। हालांकि तालमेल कमेटियों की पैचअप बैठक के बाद दोनों तरफ के नेताओं ने सुर नरम रखे थे, लेकिन बाद में मामला पहले से भी ज्यादा उलझ गया लगता है।

चंडीगढ़(रमनजीत): आम आदमी पार्टी (आप) में एकजुटता के प्रयास सफल होने में लगातार अड़चनें सामने आने लगी हैं। हालांकि तालमेल कमेटियों की पैचअप बैठक के बाद दोनों तरफ के नेताओं ने सुर नरम रखे थे, लेकिन बाद में मामला पहले से भी ज्यादा उलझ गया लगता है। 
PunjabKesari
एक तरफ जहां गत दिन सुखपाल खैहरा और कंवर संधू ग्रुप ने प्रैस कॉन्फ्रैंस कर हाईकमान समर्थक धड़े पर दोगली नीति अपनाने का आरोप लगाया था और 1 नवम्बर तक का अल्टीमेटम भी दिया था, वहीं वीरवार को पार्टी समर्थक धड़े की तालमेल कमेटी चेयरपर्सन सरबजीत कौर माणुके की साथी विधायक संधू को लिखी चिट्ठी सोशल मीडिया में घूम गई। इसके जरिए माणुके ने जहां खैहरा धड़े पर पार्टी बैठक में तय बातों पर न कायम रहने का आरोप लगाया, साथ ही खैहरा की ओर से बैठक के कुछ ही समय बाद अपलोड वीडियो पर भी एतराज जताया। यही नहीं, इशारों-इशारों में जाहिर कर दिया कि खैहरा ग्रुप द्वारा एकजुटता के लिए राजनीतिक कद मुताबिक प्रधान और एन.आर.आई. विंग के प्रधान का पद खैहरा धड़े के ‘समर्थावान’ नेता को सौंपने की शर्त भी रखी गई है। 
PunjabKesari
चिट्ठी में विधायक माणुके ने संधू को संबोधित करते हुए लिखा कि मीटिंग में पार्टी के भूतकाल, भविष्य व वर्तमान पर बातें हुईं और कई पर सहमति व कई पर असहमति बनी। दोनों गुटों ने तय किया था कि आगे से पार्टी की कोई भी मीटिंग होगी तो बंद कमरे में होगी और कोई भी मैंबर बातों को मीडिया या सोशल मीडिया पर नहीं ले जाएगा। कोई आपत्ति होगी तो पार्टी परिवार में ही बैठ निपटाया जाएगा, क्योंकि अब तक की नाराजगी का सबसे बड़ा कारण यही माना जा रहा था कि जो भी बातचीत दोनों तरफ से हुई वह सोशल मीडिया या मीडिया के जरिए ही हुई। माणुके ने लिखा है कि पहली बैठक बड़े खुशगवार माहौल में हुई थी लेकिन अब होने वाली बैठक से पहले कंवर संधू यह सुनिश्चित करें और खैहरा से वायदा लेकर आएं कि वह (कंवर संधू) जो फैसला लेंगे, खैहरा उसका उल्लंघन नहीं करेंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!