बरगाड़ी में संगत पर गोली चलाने का हुक्म देकर आज का जनरल डायर साबित हुआ बादल : जाखड़

Edited By Des raj,Updated: 26 Aug, 2018 11:41 PM

sukhabir to be the general dyer by ordering the shoot on people

ऐतिहासक नगरी बाबा बकाला साहबि में रक्खड़ पुण्या मेले पर पूर्व विधायक जसबीर सिंह और हलका विधायक संतोष सिंह भलाईपुर की तरफ  से करवाई गई सियासी कॉन्फ्रैंस में पंजाब कांग्रेस के प्रधान और लोकसभा मैंबर सुनील जाखड़ ने कहा कि अपने आप को पंथक कहलवाने वाले...

रईया(दिनेश, कंग, अठौला, राकेश): ऐतिहासक नगरी बाबा बकाला साहबि में रक्खड़ पुण्या मेले पर पूर्व विधायक जसबीर सिंह और हलका विधायक संतोष सिंह भलाईपुर की तरफ  से करवाई गई सियासी कॉन्फ्रैंस में पंजाब कांग्रेस के प्रधान और लोकसभा मैंबर सुनील जाखड़ ने कहा कि अपने आप को पंथक कहलवाने वाले और 50 वर्ष से धर्म के नाम पर वोट लेने वाले बादल परिवार से ही आज पंथ को सबसे अधिक खतरा पैदा हो गया है क्योंकि जलयिांवाला बाग की तरह ही बरगाड़ी में भी शांतमयी ढंग से प्रदर्शन करते लोगों पर गोली चलाकर प्रकाश सिंह बादल ने आज के समय का जनरल डायर बन कर दखाया है और बीबी हरसमिरत कौर बादल का केंद्रीय मंत्री का पद कायम रखने के लिए हरिमंदिर साहिब में लगने वाले लंगर पर लगे जी.एस.टी. पर भी मुंह तक नहीं खोहा।

सुखबीर सिंह बादल ने हरियाणा, राजस्थान, यू.पी. व अन्य प्रदेशों में भी चुनाव लडऩे के किए ऐलान बारे उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हुई बेअदबी के बाद पंजाब के लोग अब अकाली दल को वोट डालना ही पसंद नहीं करते। इसलिए वह पंजाब छोड़कर दूसरे प्रदेशों में चुनाव लडऩा चाहते हैं। उन्होंन कहा कि हलका वधायक संतोष सिंह भलाईपुर के जज्बात की पार्टी कद्र करती है और वधायक भलाईपुर की तरफ  से हलके के वकास के लिए की एक-एक मांग हम सारी टीम मुख्यमंत्री दरबार तक पहुंचाएंगे।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा कि 25 साल राज करने का स्वप्न देखने वाला शिअद 2017 में 15 सीटों पर ही सिमट गया और उसे वरोधी दल का पदा तक नसीब नहीं हुआ। वहीं कैबनटि मंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने कहा कि 17 महीनोंं में कैप्टन सरकार ने सच्चाई सामने ला दी है और कल इसको विधानसभा में पेश करना है, जसके निकलने वाले नतीजों से घबरा कर अकाली दल पंजाब छोड़ अन्य प्रदोशों से चुनाव लडऩे का मन बना रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!