बेअदबी और बरगाड़ी गोलीकांड मामला: SIT ने एक्टर अक्षय कुमार, प्रकाश बादल व सुखबीर को भेजा समन

Edited By Suraj Thakur,Updated: 12 Nov, 2018 08:55 AM

sit sent summon akshay kumar prakash badal and sukhbir to summon

बेअदबी और बरगाड़ी गोलीकांड मामला में गठित SIT ने प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर बादल और अभिनेता अक्षय कुमार को समन जारी किया है। SITने प्रकाश सिंह बादल को 16 नवंबर, सुखबीर बादल को 19 नवंबर और अक्षय कुमार को 21 नवंबर को बुलाया गया। तीनों को पूछताछ के लिये...

चंडीगढ़(रमनजीत): श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के संबंध में बरगाड़ी में हुई गोलीबारी की घटनाओं की जांच कर रही स्पैशल इन्वैस्टीगेशन टीम (एस.आई.टी.) ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल और अभिनेता अक्षय कुमार को जांच में शामिल होने के लिए सम्मन भेजा है।  पूर्व सी.एम. बादल को 16 नवम्बर, सुखबीर सिंह बादल को 19 नवम्बर और अक्षय कुमार को 21 नवम्बर को अमृतसर स्थित सॢकट हाऊस में जांच के लिए पहुंचने को कहा गया है।   

PunjabKesari

एस.आई.टी. ने वर्ष 2015 के दौरान विभिन्न जगहों पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाओं के बाद उत्पन्न हुए माहौल व उसके बाद बरगाड़ी व कोटकपूरा में हुई पुलिस फायरिंग की घटनाओं की जांच से संबंधित जिला फरीदकोट के थाना कोटकपूरा में दर्ज एफ.आई.आर. नंबर 129 के तहत ही उक्त सम्मन जारी किए हैं। ये सम्मन सी.आर.पी.सी. की धारा 160 के तहत जारी किए गए हैं।  एस.आई.टी. द्वारा इससे पहले अपनी जांच में जूनियर रैंक के 50 निजी व्यक्तियों और 30 से अधिक पुलिस अधिकारियों को भी शामिल कर चुकी है।

PunjabKesari

अक्षय कुमार पर यह है आरोप
इस मामले में अभिनेता अक्षय कुमार पर जस्टिस रणजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट में संगीन आरोप लगा था। आरोप के मुताबिक अक्षय ने 20 सितम्बर 2015 को अपने फ्लैट पर तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के बीच बैठक करवाई थी। इस दौरान श्री तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरमुख सिंह भी मौजूद थे।  इसी बैठक के दौरान ही डेरा प्रमुख की फिल्म को पंजाब में रिलीज करने पर मुहर लगी। हालांकि अक्षय इस आरोप को नकारते रहे हैं। अक्षय ने अपनी सफाई में कहा था कि अपने पूरे जीवन में वह कभी भी राम रहीम से नहीं मिले हैं। PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!