बेअदबी मामले में बनी SIT सियासी दबाव नीचे काम कर रही है: खैहरा

Edited By Vaneet,Updated: 20 Mar, 2019 06:41 PM

sit is acting under the irresponsible case

फरीदकोट जिले में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हुई बेअदबी व उसके बाद घटे गोलीकांड...पड़ती

फरीदकोट(हाली): फरीदकोट जिले में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हुई बेअदबी व उसके बाद घटे गोलीकांड की तफ्तीश कर रही सिट अब सियासी दबाव आगे कमजोर पड़ती नजर आ रही है, जिस कारण सभी आरोपियों को छोड़ा जा रहा है। इन विचारों का प्रकटावा पंजाब एकता पार्टी के कार्यकारी प्रधान सुखपाल सिंह खैहरा ने यहां अपनी पार्टी के सांझे उम्मीदवार के हक में की वर्कर मीटिंग उपरांत पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए किया। मीटिंग को कम्युनिस्ट पार्टी के नेता पवनप्रीत सिंह, लोक इंसाफ पार्टी के नेता गुरटेक सिंह सिद्घू, बलदेव सिंह विधायक, गुरमीत सिंह पहलवान, परमजीत सिंह संधू, मुकेश भंडारी व स्वर्ण सिंह ने भी संबोधित किया।

सुखपाल खैहरा ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल व उनके साथी तानाशाहों की तरह बयान देकर सिट को दबाने का प्रयास कर रहे हैं व कैप्टन सरकार की पुलिस इनके आगे कमजोर दिखाई दे रही है, जिस कारण अब बेअदबी मामले की कार्रवाई ढीली पडऩे लगी है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार व पुलिस जानबूझकर बेअदबी के आरोपियों व दोनों बादलों को बचाने में लगे हुए हैं, जबकि चाहिए यह कि इस मामले में बनती कार्रवाई करके इन्हें जेल में भेजा जाए। कांगे्रसी नेता के हाल ही में आए स्टिंग के मामले में सुखपाल खैहरा ने कहा कि रिवायती पार्टियां हर चुनाव में इस तरह करती रहती हैं इस करके जरूरत है इन पार्टियों को चलता करके तीसरे बदल को आगे लाया जाए। बाद में खैहरा ने बलदेव सिंह के हक में मार्च किया व उनके समर्थक कम्मेआना गेट से भाई घनैया चौंक होते हुए सरकार व अकाली दल खिलाफ नारेबाजी की।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!