रिफ्रैशर कोर्सों से शिरोमणि कमेटी के मुलाजिमों की कार्यशैली में और निखार आएगा: बडूंगर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Jun, 2017 02:41 AM

shiromani committee will improve the working conditions of the mulshim

पंथ रत्न जथेदार गुरचरण सिंह टोहड़ा इंस्टीच्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन सिक्खिज्म.....

पटियाला(जोसन, कुलदीप): पंथ रत्न जथेदार गुरचरण सिंह टोहड़ा इंस्टीच्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज इन सिक्खिज्म बहादुरगढ़ पटियाला में गुरमति प्रशिक्षण स्कूल में चल रहे रिफ्रैशर कोर्स के 5वें बैच के स्वागती समारोह में सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जत्थेदार तख्त श्री दमदमा साहिब, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर, जत्थेदार जरनैल सिंह करतारपुर ने विशेष तौर पर शिरकत की। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि हमारी बोलचाल, हमारा आचरण प्रभावशाली होना चाहिए। शिरोमणि कमेटी की नौकरी का भाव केवल पैसा कमाना नहीं है। हमारा जीवन गुरमति के अनुसार होना चाहिए। 

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान प्रो. बंडूगर ने रिफ्रैशर कोर्स के कार्यों पर संतुष्टि दिखाते हुए कहा कि उनको इस कोर्स संबंधी बहुत समर्थन मिला है। यह ऐसा प्लेटफार्म है जो न केवल गुरबाणी के शुद्ध उच्चारण में परिपक्व करता है बल्कि सिख इतिहास और रहित मर्यादा के बारे में भी जानकारी दे रहा है। रिफ्रैशर कोर्सों से शिरोमणि कमेटी के मुलाजिमों की कार्यशैली में और निखार आएगा। इंस्टीच्यूट के डायरैक्टर डा. गुरवीर सिंह ने बताया कि इस कोर्स में रागी सिंह, ढाडी सिंह, कविशर सिंह, प्रचारक सिंह, ग्रंथी सिंह और दफ्तरी मुलाजिम भी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। 

इस दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मैंबर जत्थेदार जनरैल सिंह करतारपुर, जत्थेदार गुरप्रीत सिंह झब्बर, जत्थेदार लाभ सिंह देवीनगर, जत्थेदार रविन्द्र सिंह खालसा हलका अमलोह, जत्थेदार रामपाल सिंह बैनीपाल मैंबर धर्म प्रचार कमेटी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर डा. गुरवीर सिंह, निजी सहायक भगवंत सिंह, स्वर्ण सिंह चनारथल, मैनेजर रणजीत सिंह गाजीपुर, पूर्व मैंबर रघुबीर सिंह, गोबिन्द सिंह लोंगोवाल, डा. जोगेश्वर सिंह उपस्थित थे।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!