सरपंच-पंच उप चुनावः तहसील-1 में खुला खाता, चाननपुर से एक प्रत्याशी ने भरा नामांकन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 Jul, 2017 11:05 AM

sarpanch by election

जिले में 9 सरपंचों एवं 47 पंचों के उप चुनावों को लेकर नामांकन-पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है, जिसमें जालंधर ईस्ट और आदमपुर में

जालंधर(अमित): जिले में 9 सरपंचों एवं 47 पंचों के उप चुनावों को लेकर नामांकन-पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है, जिसमें जालंधर ईस्ट और आदमपुर में तहसीलदार जालंधर-1 आर.ओ. (रिटर्निंग  अधिकारी) हैं और नायब तहसीलदार जालंधर-1 ए.आर.ओ. (सहायक रिटर्निंग अधिकारी)हैं।

इसी प्रकार जालंधर वैस्ट और भोगपुर में तहसीलदार जालंधर-2 आर.ओ. हैं और नायब तहसीलदार-2 ए.आर.ओ. हैं। सोमवार को नामांकन-पत्र दाखिल करने के पहले दिन तहसील-1 और 2 में किसी ने नामांकन नहीं भरा था, मगर दूसरे दिन तहसील-1 के अंदर चाननपुर से सरपंच के चुनाव हेतु एक उम्मीदवार कशमीर कौर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । तहसील-2 में मंगलवार को दूसरे दिन भी किसी उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया। यहां बताने लायक है कि 6 अगस्त को सरपंच-पंच के उप चुनाव होने हैं और इसके लिए नामांकन-पत्र दाखिल करने के लिए 24 से 27 जुलाई, 2017 तक का समय निर्धारित 
है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!