6000 रुपए प्रति एकड़ मुआवजा न दिया तो किसान जलाएंगे पराली: सतनाम पन्नू

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Sep, 2017 01:22 PM

rs 6000 per acre compensation is not given  farmers will burn

किसान संघर्ष कमेटी पंजाब द्वारा प्रदेशाध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू की अध्यक्षता में सुल्तानपुर लोधी में कांग्रेस की कैप्टन सरकार का पुतला जलाकर रोष-प्रदर्शन किया गया। अपने संबोधन में पन्नू ने बताया कि किसान संघर्ष कमेटी पंजाब ने मांग की.........

सुल्तानपुर लोधी (सोढी): किसान संघर्ष कमेटी पंजाब द्वारा प्रदेशाध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू की अध्यक्षता में सुल्तानपुर लोधी में कांग्रेस की कैप्टन सरकार का पुतला जलाकर रोष-प्रदर्शन किया गया। अपने संबोधन में पन्नू ने बताया कि किसान संघर्ष कमेटी पंजाब ने मांग की है कि धान की पराली की संभाल के लिए 6,000 प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए व अगर मुआवजा नहीं मिलता तो किसान मजबूरन पराली को आग लगाएंगे।

पन्नू ने कहा कि पहले ही कर्जे के बोझ तले दबे किसान  धान की पराली को कुतरने वाली महंगी  मशीन खरीदने के लिए तैयार नहीं। उन्होंने 28 व 29 सितम्बर को डी.सी. दफ्तर अमृतसर व फिरोजपुर समक्ष लगने वाले रोष-धरनों में किसानों से भारी गिनती में पहुंचने की अपील की।

सहकारी सभा ठट्टा ने पराली को न जलाने के लिए मल्चर मशीन खरीदी 
धीर के अनुसार सहकारी सभा ठट्टा के अध्यक्ष दविन्द्रपाल सिंह लाडी दरिएवाल की अध्यक्षता में आयोजित एक प्रदर्शनी समारोह के अवसर पर दरिएवाल ने किसानों को कहा कि सहकारी सभा हर छोटे-बड़े किसान की मुश्किलों को हल करने के लिए हर समय उसके साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा कि वातावरण प्रदूषण समस्या अब सबसे बड़ी गंभीर समस्या बन चुकी है जिसको रोकने के लिए नैशनल ट्रिब्यूनल द्वारा पराली को आग न लगाने संबंधी सख्ती से निर्देश जारी हो चुके हैं। पराली को आग न लगाकर उसको मल्चर मशीन द्वारा कुतर कर नई फसल को बीजने के लिए खेतीबाड़ी विभाग ने हल निकाला है लेकिन मल्चर मशीन महंगी होने के कारण इसको खरीदना प्रत्येक किसान के बस की बात नहीं है।

किसानों की इस समस्या को देखकर सहकारी सभा ठट्टा ने खुद अपने फंड में से एक मल्चर मशीन खरीदी है जिसको वह छोटे किसानों को किराए पर देकर उनकी मुश्किल को हल करेगी। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार द्वारा इस मशीन को खरीदने के लिए किसानों को सबसिडी भी दी जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!