शहर में इन जगहों से गुजरेगा पाक से आया नगर कीर्तन, इस तरह रहेगी Traffic की व्यवस्था

Edited By swetha,Updated: 04 Nov, 2019 02:22 PM

route diversion due to international nagar kirtan

इन इलाकों से गुजरेगा नगर कीर्तन

जालंधर : गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में नतमस्तक होने देश-विदेश से आने वाली संगत को ट्रैफिक जाम से न जूझना पड़े इसके लिए जिला पुलिस प्रशासन ने मुख्य मार्गों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को नगर कीर्तन की आमद के दौरान मनाही वाले रास्तों की जगह वैकल्पिक व लिंक सड़कों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। किसी तरह की जानकारी या परेशानी होने पर आम जनता ट्रैफिक पुलिस के हैल्पलाइन नंबर 0181-2227296 व 1073 पर संपर्क कर सकती है।

इन इलाकों से गुजरेगा नगर कीर्तन
श्री ननकाना साहिब से कपूरथला जाते वक्त यह विशाल नगर कीर्तन गुरुद्वारा सिंह सभा इंडस्ट्रीयल एरिया, सोढ़ल चौक, गुरुद्वारा प्रीत नगर, दोआबा चौक, किशनपुरा चौक, अड्डा होशियारपुर, अड्डा टांडा चौक, वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, ज्योति चौक, नकोदर चौक, गुरुनानक मिशन चौक, गुरु अमरदास चौक, गुरुद्वारा सिंह सभा मॉडल टाउन, माडल टाउन मार्केट, चौक डेयरियां, गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर नगर, पृथ्वी प्लेनेट, श्री गुरु रविदास चौक, बस्ती शेख अड्डा, बबरीक चौक, इवनिग कॉलेज चौक, पीर झंडियां, गुरुद्वारा आदर्श नगर, मिट्ठू बस्ती, गुरुद्वारा गुरु अर्जुन देव जी, नहर बस्ती बावा खेल, बस्ती बावा खेल से होते हुए वरियाणा मोड़ के रास्ते कपूरथला के लिए रवाना होगा। 

PunjabKesari

हैवी वाहनों की है नो-एंट्री
ट्रैफिक पुलिस के प्लान के मुताबिक सोमवार सुबह से नगर कीर्तन की समाप्ति तक वाया बस्ती बावा खेल कपूरथला व जालंधर को आने-जाने वाली बसों व अन्य हैवी व्हीकल करतारपुर के रास्ते पी.ए.पी. चौक रूट का इस्तेमाल करेंगे। उनके बस्ती बावा खेल-कपूरथला चौक के रास्ते शहर में दाखिले पर मुकम्मल पाबंदी रहेगी। वहीं, बस स्टैंड जालंधर से नकोदर की तरफ आने-जाने वाली बसों व हैवी व्हीकल वाया समरा चौक, ट्रैफिक लाइट अर्बन एस्टेट फेज टू से 66 फुटी रोड, प्रतापपुरा से नकोदर रोड का इस्तेमाल करेंगे। इस दौरान बस स्टैंड से चुनमुन चौक, गुरु अमरदास चौक, टी-प्वाइंट खालसा स्कूल नकोदर रोड, वडाला चौक से बसों व भारी वाहनों के दाखिले पर पूरी रोक रहेगी। 

PunjabKesari

यहां से ट्रैफिक किया डायवर्ट

इसके अलावा काली माता मंदिर के पास मिनी सब्जी मंडी, चंदन नगर फाटक, अंगूरा वाली वेल, किशनपुरा चौक, नजदीक डीडी खोसला दफ्तर, इकहरी पुली, गोपाल दास नगर, वर्कशॉप चौक, हरनामदासपुरा, पटेल चौक, लक्ष्मी नारायण मंदिर, शक्ति नगर मोड़, प्लाजा चौक, फुटबॉल चौक, टी-प्वाइंट लिक रोड, चुनमुन चौक, गीता मंदिर चौक, टी-प्वाइंट मॉडर्न अस्पताल, प्रकाश बेकरी, मैनब्रो चौक, रविदास चौक, किशन मुरारी मंदिर, बबरीक चौक, भईया मंडी, रीजेंट पार्क,वाई प्वाइंट 120 फुट रोड व कपूरथला चौक पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!