शराब ठेकेदार की कैश कलैक्शन वैन से लाखों की लूट

Edited By Des raj,Updated: 12 Aug, 2018 10:39 PM

robbery of liquor contractor s cash collection van

सुतैहरी रोड पर शनिवार देर रात लुटेरों ने शराब के ठेकेदार की कैश कलैक्शन वैन में सवार कारिन्दों से पिस्तौल के बल पर लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया। महज 2 मिनट में हुई इस लूट दौरान सड़क से गुजर रहे लोगों व आसपास के इलाके में रहने वालों में...

होशियारपुर (अमरेन्द्र): सुतैहरी रोड पर शनिवार देर रात लुटेरों ने शराब के ठेकेदार की कैश कलैक्शन वैन में सवार कारिन्दों से पिस्तौल के बल पर लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया। महज 2 मिनट में हुई इस लूट दौरान सड़क से गुजर रहे लोगों व आसपास के इलाके में रहने वालों में कुछ देर के लिए सनसनी फैल गई। इसी बीच किसी ने लूट की वारदात की सूचना थाना सिटी पुलिस को दे दी। लूट की सूचना मिलते ही थाना सिटी पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई। सूत्रों के अनुसार 6 लाख रुपए से भी अधिक की लूट हुई है वहीं पुलिस कह रही है जांच के बाद ही पता चलेगा कितने की लूट हुई है।  

कैसे दिया लूट की घटना को अंजाम 
सिटी पुलिस समक्ष दिए बयान में शशिकांत उर्फ राजा पुत्र मोहरचंद निवासी कमेटी बाजार होशियारपुर ने बताया कि रोजाना की तरह वह ठेकों से पैसे कलैक्शन कर वैन से वापस आ रहा था। रात साढ़े 10 बजे के करीब सैशन चौक पार करते ही नकाबपोश बाइक सवारों ने वैन को ओवरटेक करते हुए प्रेमगढ़ को जाने वाली गली के सामने आगे आकर वैन रोकने का इशारा किया। वैन के रुकते ही 2 लुटेरे वैन के पीछे व 2 नकाबपोश लुटेरे अचानक साइड से आकर पिस्तौलनुमा चीज दिखा रुपयों से भरा थैला मांगने लगे। विरोध करने पर धमकी दी तो कारिन्दे ने पैसों से भरा थैला लुटेरों को थमा दिया। थैला मिलते ही सभी लुटेरे गवर्नमैंट कालेज की तरफ फरार हो गए।

पुलिस कर रही है मामले की गंभीरता से जांच : मनप्रीत 
सम्पर्क करने पर थाना सिटी में तैनात ट्रेनी डी.एस.पी.-कम-एस.एच.ओ. डा. मनप्रीत कौर सीहमर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। फिलहाल लुटेरों बारे अब तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। जानकारी मुताबिक 4 से 5 हथियारबंद लुटेरों ने पिस्टल के बल पर वारदात को अंजाम दिया है। लूट की वारदात दौरान लुटेरों ने कितनी रकम लूटी, इसकी पुलिस गंभीरतापूर्वक जांच कर रही है। पुलिस ने ठेकेदार के सभी ठेकों, जहां से पैसे कलैक्ट किए गए, से जानकारी मांगी है। घटनास्थल के आसपास लोगों के घरों में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 379बी व 341 अधीन केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!