तस्कर ने किया खुलासाःपिस्तौल के बल पर होलसेलर के बेटे से छीने थे 90 हजार

Edited By Anjna,Updated: 29 Apr, 2018 08:06 AM

robbery case

सी.आई.ए. स्टाफ बटाला व सेखवां पुलिस द्वारा हैरोइन सहित पकड़े गए युवक ने होलसेलर के बेटे से 90 हजार छीनने की वारदात से पर्दा उठा दिया है जिसके चलते इस वारदात को अंजाम देने वाले होलसेलर की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर का नाम भी सामने आया है।

बटाला (बेरी): सी.आई.ए. स्टाफ बटाला व सेखवां पुलिस द्वारा हैरोइन सहित पकड़े गए युवक ने होलसेलर के बेटे से 90 हजार छीनने की वारदात से पर्दा उठा दिया है जिसके चलते इस वारदात को अंजाम देने वाले होलसेलर की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर का नाम भी सामने आया है। प्रैस कॉन्फ्रैंस को संबोधित करते हुए एस.एस.पी. उपिन्द्रजीत सिंह घुम्मन ने बताया कि डी.एस.पी. सिटी सुच्चा सिंह बल की निगरानी में सी.आई.ए. स्टाफ बटाला के इंचार्ज इंस्पैक्टर अरविन्द्र सिंह, थाना सेखवां में एस.एच.ओ. व ए.एस.आई. दलजीत सिंह पड्डा ने नाकाबंदी दौरान गांव अठवाल मोड़ जी.टी. रोड बटाला-गुरदासपुर से अमन पुत्र राम प्रकाश निवासी कपूरी गेट को 10 ग्राम हैरोइन सहित काबू करके उसके विरुद्ध थाना सेखवां में केस दर्ज कर किया।

एस.एस.पी. ने बताया कि इसके बाद सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों बिक्रमजीत सिंह उर्फ बंटी पुत्र स्व. हरदीप सिंह निवासी उमरपुरा, रविन्द्र सिंह पुत्र सुरिन्द्र हलवाई निवासी माननगर बटाला, सोनी पुत्र साधू राम निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी ढांगू रोड पठानकोट के साथ पहले बनाई योजना अनुसार 19 अप्रैल को 14 वर्षीय हिरदे अंकित पुत्र सुदेश सेठी निवासी बटाला से उसकी क्रिएटा गाड़ी जिसे बिक्रमजीत सिंह उर्फ बंटी चला रहा था, को बिधीपुर फाटक के निकट रोककर खिलौनानुमा पिस्तौल से धमका कर उससे 90 हजार रुपए व 2 मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए थे।

एस.एस.पी. घुम्मन ने बताया कि कथित अभियुक्त अमन की निशानदेही पर इसके साथी रविन्द्र को गिरफ्तार करके इनसे लूट की वारदात में प्रयोग की गई स्विफ्ट डिजायर गाड़ी जिस पर जाली प्लेट नं.पी.बी-06जे-4554 लगी हुई थी, टूटी हुई जाली नम्बर प्लेट व वारदात में प्रयोग किया गया खिलौना पिस्तौल व हिरदे अंकित का मोबाइल फोन बरामद किया है। एस.एस.पी. के अनुसार, पूछताछ दौरान अमन ने यह भी खुलासा किया है कि छीनी हुई रकम में से उसने करीब 40 हजार रुपए की हैरोइन खरीद ली थी जबकि 50 हजार रुपए उसके साथी बंटी व सोनी के पास हैं जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है।
 

मालिक के ड्राइवर ने साथियों के साथ योजना बनाकर दिया था घटना को अंजाम
एस.एस.पी. घुम्मन ने खुलासा किया कि उक्त वारदात बिक्रमजीत सिंह जो सुदेश सेठी के साथ गाड़ी पर प्राइवेट ड्राइवर था और सुदेश सेठी की बटाला शहर में जूतों की होलसेल की दुकान है, जिसका माल काहनूवान, धारीवाल, गुरदासपुर आदि शहर में जाता है और हर सप्ताह उगाही करने हेतु अपने बेटे हिरदेअंकित (14 वर्ष) को ड्राइवर बिक्रमजीत सिंह उर्फ बंटी के साथ भेजता था लेकिन बंटी ने बेईमान होकर अपने उक्त साथियों के साथ योजना बनाकर स्विफ्ट डिजायर गाड़ी किराए पर लेकर उसे जाली नम्बर प्लेट लगाकर 19 अप्रैल 2018 को अपनी पहले से बनाई योजना अनुसार घटना को अंजाम दिया। एस.एस.पी. अनुसार पकड़े गए कथित अभियुक्तों से और पूछताछ जारी है व और भी खुलासे होने की संभावना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!