संसद में 8वीं बार पेश काम रोको प्रस्ताव को किया नामंजूर: भगवंत मान

Edited By Vatika,Updated: 29 Jul, 2021 06:16 PM

rejected the stop work motion 8th time in parliament bhagwant mann

आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष एवं सांसद भगवंत मान ने कहा है कि मोदी सरकार तीन कृषि कानूनों पर संसद में बहस करवाने

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष एवं सांसद भगवंत मान ने कहा है कि मोदी सरकार तीन कृषि कानूनों पर संसद में बहस करवाने से भाग रही है । आप पार्टी की ओर से रिकार्ड आठवीं बार संसद में कृषि कानूनों पर बहस कराने के लिए पेश काम रोको प्रस्ताव को जानबूझ कर नामंजूर किया है।

मान ने आज कहा कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि चर्चा कराये जाने पर देश के लोगों को तीन कृषि कानूनों में छिपे इस सच का पता लग जायेगा कि किस तरह मोदी सरकार देश की जमीन और अनाज कारपोरेटरों के हवाले कर रही है। श्री मान ने आज फिर किसानों की आवाज को संसद में लगातार आठवीं बार उठाते हुये काम रोको प्रस्ताव पेश किया और कहा कि संसद के दोनों सदनों में ‘आप' द्वारा कृषि बिलों के बारे में बहस करवाने की बात जोर शोर से उठाई जाती है, लेकिन मोदी सरकार कृषि कानूनों पर न कुछ बोल रही है और न कुछ सुन रही। बल्कि संसद में हंगामे के दौरान अन्य बिल पास करके राज्यों और लोगों के हकों को मार रही है।

आप सांसद ने कहा कि मोदी सरकार बिजली संशोधन बिल 2021' संसद में लाकर किसानों, मजदूरों और राज्यों पर डाका मारने की तैयारी कर रही है। बिजली संशोधन बिल के पास होने से राज्यों को भिखारी बनाया जायेगा, क्योंकि पहले ही जी.एस.टी प्रणाली लागू करके राज्यों को केंद्र से पैसे मांगने वाले भिखारी बना दिया है। इस तरह बिजली संशोधन बिल के जरिये राज्यों से बिजली छीन कर बाद में राज्यों को बिजली के लिए भिखारी बना दिया जायेगा। उन्होंने कहा केंद्र सरकार जैसे राज्यों से जमीन और बिजली जबरन छीन रही है, उससे देश का संघीय ढांचा ही खत्म हो जायेगा और सत्ता का केंद्रीकरण होने से तानाशाही बढ़ेगी। अमरीका जैसे देश में भी लोगों की आवाज सुनी जाती है लेकिन विश्व के बड़े प्रजातांत्रिक देश की सरकार न तो सड़कों पर बैठे किसानों को देख रही है और न ही संसद में लोगों के चुने हुए प्रतिनिधियों की आवाज सुन रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!