Edited By Urmila,Updated: 09 Dec, 2024 03:23 PM
श्री दरबार साहिब के बाहर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले नारायण सिंह चौड़ा बारे केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा दिए गए बयान पर सियासत गरमाई हुई है।
लुधियाना (गणेश): श्री दरबार साहिब के बाहर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले नारायण सिंह चौड़ा बारे केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा दिए गए बयान पर सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच बिट्टू ने इस बारे में एक और बयान दिया है। रवनीत सिंह बिट्टू ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि दरअसल उन्होंने नारायण सिंह चौधरी को सम्मानित करने की बात नहीं कही थी।
लुधियाना रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि जब अपने घर में आग लगती है तो पता चलता है कि दूसरे घर में आग लगे तो लोहड़ी लगती है। उन्होंने चौड़ा के सम्मान वाले बयान बारे बोलते हुए कहा कि उन्होंने सारी बात इसलिए कही थी कि वह जब पहले कहते थे कि आतंकवादी किसी के सगे नहीं हैं, यह सांप हैं। अगर इनको दूध पिलाओगे तो डंक जरूर मारेंगे। उन्होंने कहा कि वह तो शुरू से कहते थे कि इन्हें जेलों से बाहर मत निकालना, ये जब भी जेलों से बाहर आएंगे तो डंक मारेंगे ही मारेंगे। इसलिए आतंकियों का सिरी पर टांग के नीचे रखनी चाहिए।
बिट्टू ने कहा कि जितने विरोधी वह हैं उतना बड़ा और कोई नहीं है। आज जब सुखबीर बादल पर अपने आप पर पड़ी तो उन्हें पता लगा है। बिट्टू ने कहा कि बेअंत सिंह के मामले में भी नारायण सिंह चौधरी शामिल था, इसलिए वह उसे भी मारने की कोशिश करते रहे। बिट्टू ने कहा कि वे पहले से ही कहते आ रहे हैं कि ये लोग आतंकवादी और आईएसआई के एजेंट हैं और आज उनकी बातें सच साबित हुई है। बिट्टू ने उम्मीद जताई कि सुखबीर सिंह बादल और अकाली दल अब ऐसे लोगों की मदद नहीं करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here