कनाडा से बेटे के आने के बाद होगा रेंज ऑफिसर का अंतिम संस्कार

Edited By Des raj,Updated: 10 Aug, 2018 11:46 PM

range officer s funeral when son will come from canada

वीरवार खड़कां के जंगल से बरामद फॉरैस्ट रेंज ऑफिसर विजय कुमार के शव का शुक्रवार दोपहर 3 डाक्टरों पर आधारित मैडीकल बोर्ड की देख-रेख में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। परिजनों के अनुसार मृतक विजय कुमार के बड़े बेटे के कनाडा...

होशियारपुर (अमरेन्द्र): वीरवार खड़कां के जंगल से बरामद फॉरैस्ट रेंज ऑफिसर विजय कुमार के शव का शुक्रवार दोपहर 3 डाक्टरों पर आधारित मैडीकल बोर्ड की देख-रेख में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। परिजनों के अनुसार मृतक विजय कुमार के बड़े बेटे के कनाडा से वापस आने पर ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिजनों ने साफतौर पर कहा कि हत्या करने के बाद शव जंगल में फैंका गया था।

मौत के कारणों पर संशय बरकरार 
सिविल अस्पताल में मैडीकल बोर्ड द्वारा गठित पैनल में डा. जोतिन्द्र सिंह, डा. नीलम व डा. रमन को शामिल किया गया था। जिला प्रशासन की तरफ से पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई। शव घर के बाहर जंगलात विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ-साथ परिजन भी जानना चाहते थे कि डाक्टर मौत की वजह का खुलासा करें लेकिन मैडीकल पैनल में शामिल डाक्टरों ने साफतौर पर कहा कि विसरा का सैम्पल खरड़ लैबोरेटरी भेजा जा रहा है। खरड़ से फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों बारे कुछ कहा जा सकता है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार मृत रेंज ऑफिसर के शरीर पर बाहरी या अंदरू नी चोट का निशान नहीं है।

क्या कहते हैं जांच अधिकारी
सिविल अस्पताल में थाना सदर में तैनात व इस मामले के  जांच अधिकारी सेवा सिंह ने बताया कि पुलिस की तरफ से मामला तभी दर्ज होगा जब मैडीकल रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा हो जाएगा। 

डी.एफ.ओ. नरेश महाजन का हो तबादला नहीं तो सोमवार से होगा कामकाज का बायकाट
होशियारपुर (अमरेन्द्र): फॉरैस्ट रेंज ऑफिसर विजय कुमार की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत के लिए जिम्मेदार डिवीजनल फॉरैस्ट ऑफिसर नरेश महाजन का तत्काल प्रभाव से तबादला किया जाए। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश अगर न हुए तो पूरे पंजाब के जंगलात विभाग के कर्मचारी व अधिकारी अगले सोमवार से अपने कार्य का बायकाट करेंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!