बेअदबी मामले में डेरा प्रमुख राम रहीम से पूछताछ के दौरान हुए कई खुलासे, अब अगली सुनवाई इस तारीख को

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Dec, 2021 06:23 PM

ram rahim in the sacrilege case

बेअदबी मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देशों अनुसार सिट टीम बेशक बीती 8 नवम्बर और 14 दिसम्बर को रोहतक की सुनारिया जेल जाकर डेरा मुखी राम रहीम से दो बार और डेरा सिरसा में वाईस चेयरपर्सन डा. पी.आर. नैन से बीती 10 दिसम्बर को सवाल-जवाब कर...

फरीदकोट (राजन): बेअदबी मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देशों अनुसार सिट टीम बेशक बीती 8 नवम्बर और 14 दिसम्बर को रोहतक की सुनारिया जेल जाकर डेरा मुखी राम रहीम से दो बार और डेरा सिरसा में वाईस चेयरपर्सन डा. पी.आर. नैन से बीती 10 दिसम्बर को सवाल-जवाब कर चुकी है, परन्तु बीती 17 दिसम्बर को एस.आई.टी. एस.एस.पी. मुखविन्दर सिंह भुल्लर ने इस संबंधी हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश करके जहां यह दावा किया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की साजिश डेरा सिरसा के प्रबंधकीय ब्लाक में ही रची गई थी। वहां अदालत को इस पहलू से भी अवगत करवाया कि सिट की तरफ से गई पूछताछ के दौरान न तो डेरा मुखी राम रहीम और न ही डेरे के वाईस चेयरपर्सन डा. नैन ने कोई सहयोग दिया है।  

जिक्रयोग्य है कि बेअदबी मामलों के मुकद्दमा नम्बर 63 में डेरा मुखी राम रहीम को नामजद किया गया है और सिट की तरफ से डेरा मुखी को सुनारिया जेल में से फरीदकोट लाकर पूछताछ करने के लिए फरीदकोट अदालत से बीती 29 अकतूबर के लिए प्रोडकशन वारंट जारी करवाए थे परन्तु बेअदबी मामलों को देख रहे डेरे के एडवोकेट की मार्फत डेरा मुखी ने मानयोग पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में दो पटीशन दायर करके उस पर दर्ज मुकद्दमा में ऐंटीसपेटरी बेल की मांग की थी और दूसरी में फरीदकोट अदालत की तरफ से जारी किए गए प्रोडक्कशन वारंट रद्द करने की मांग की थी, जिसकी सुनवाई के चलते कोर्ट की तरफ से सिट को सुनारिया जेल जाकर डेरा मुखी से पूछताछ करने के आदेश देकर फरीदकोट अदालत की तरफ से जारी किए गए प्रोडक्शन वारंटों पर रोक लगा दी थी। 

बतानेयोग्य है कि सिट की तरफ से 14 दिसम्बर की दूसरी पूछताछ से पहले ही डेरा मुखी राम रहीम ने अपने एडवोकेट के माध्यम से कोर्ट में रिट पटीशन दायर करके बेअदबी मामलों की जांच सी.बी.आई. से करवाने की मांग की थी और यह भी आरोप लगाया था कि सिट उसे बेअदबी मामलों में फंसाना चाहती है, जिस पर अगली सुनवाई 21 दिसम्बर को होगी। सूत्रों के अनुसार इस मुकद्दमे में डेरा मुखी राम रहीम की गिरफ्तारी बड़ी अहमियत रखती है और इसीलिए आई.जी. सुरिन्दरपाल सिंह परमार की अगुवाई वाली सिट डेरा मुखी को रोहतक की सुनारिया जेल में से फरीदकोट लाकर पूछताछ करने के लिए प्रोडकशन वारंट जारी करवाना चाहती है अब सिट को इसमें कामयाबी मिलती है या नहीं इसकी पुष्टि आने वालों दिनों में ही हो सकेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!