रेल मंत्रालय ने कोविंड-19 को लेकर 40 स्पैशल रेलगाड़ियों को अगले आदेश तक किया रद्द

Edited By prince,Updated: 26 Apr, 2021 06:10 PM

railway ministry cancels 40 special trains with kovind 19 till further orders

रेल मंत्रालय ने आज वर्तमान कोविड-19 की परिस्थितियों को मद्देनजर व रेलगाड़ियों में यात्रियों की संख्या में बड़ी कमी के कारण 40 स्पैशल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को 27 अप्रैल से अगले आदेशों तक रद्द करने के आदेश जारी किए हैं।

जैतो (रघुनंदन पराशर):  रेल मंत्रालय ने आज वर्तमान कोविड-19 की परिस्थितियों को मद्देनजर व रेलगाड़ियों में यात्रियों की संख्या में बड़ी कमी के कारण 40 स्पैशल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को 27 अप्रैल से अगले आदेशों तक रद्द करने के आदेश जारी किए हैं। रद्द किये गए ट्रेनों के विवरण इस प्रकार है :- 

गाडी संख्या 04701 बठिण्डा -लालगढ स्पैशल एक्सप्रेस,

गाडी संख्या 07402 लालगढ-अबोहर स्पैशल एक्सप्रेस,

गाडी संख्या 04722 अबोहर-जोधपुर स्पैशल एक्सप्रेस,

गाडी संख्या 04721 जोधपुर- बठिण्डा स्पैशल एक्सप्रेस 28 अप्रैल से,

गाडी संख्या 04703 जैसलमेर-लालगढ स्पैशल एक्सप्रेस 28 अप्रैल से,

गाडी संख्या 04704 लालगढ-जैसलमेर स्पैशल,

गाडी संख्या 04725 भिवानी-मथुरा स्पैशल एक्सप्रेस,

गाडी संख्या 04726 मथुरा-भिवानी स्पैशल एक्सप्रेस,

गाडी संख्या 04733 रेवाडी-श्रीगंगानगर स्पेशल एक्सप्रेस,

गाडी संख्या 04734, श्रीगंगानगर-रेवाडी स्पैशल एक्सप्रेस,

गाडी संख्या 04754 श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पैशल एक्सप्रेस,

गाडी संख्या 04753, बठिण्डा-श्रीगंगानगर स्पैशल एक्सप्रेस,

गाडी संख्या 04756, श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पैशल एक्सप्रेस,

गाडी संख्या 04755 बठिण्डा-श्रीगंगानगर स्पैशल एक्सप्रेस,

गाडी संख्या 04809, जैसलमेर-जोधपुर स्पैशल ,

गाडी संख्या 04810, जोधपुर-जैसलमेर स्पैशल,

गाडी संख्या 09703, सीकर-लोहारू स्पैशल,

गाडी संख्या 09704, लोहारू-सीकर स्पैशल,

गाडी संख्या 09723 फुलेरा-रेवाडी स्पैशल,

गाडी संख्या 09724 रेवाडी-फुलेरा स्पैशल,

गाडी संख्या 09735, फुलेरा-रेवाडी स्पैशल,

गाडी संख्या 09736 रेवाडी-फुलेरा स्पैशल,

गाडी संख्या 09728, रेवाडी-सीकर स्पैशल,

गाडी संख्या 09727 सीकर-रेवाडी स्पैशल,

गाडी संख्या 09733, जयपुर-मारवाड स्पैशल,

गाडी संख्या 09734, मारवाड-जयपुर स्पैशल,

गाडी संख्या 09741 जयपुर-बयाना स्पैशल,

गाडी संख्या 09742 बयाना-जयपुर स्पैशल,

गाडी संख्या 09743 सूरतगढ-अनुपगढ स्पैशल ,

गाडी संख्या 09748 अनुपगढ-सूरतगढ स्पैशल ,

गाडी संख्या 09744, सूरतगढ-अनुपगढ स्पैशल

गाडी संख्या 09747 सूरतगढ-अनुपगढ स्पैशल,

गाडी संख्या 09749 सूरतगढ-बठिण्डा स्पैशल एक्सप्रेस,

गाडी संख्या 09750 बठिण्डा-सूरतगढ स्पैशल एक्सप्रेस,

गाडी संख्या 09751 सूरतगढ-अनुपगढ स्पैशल ,

गाडी संख्या 09752 अनुपगढ-सूरतगढ स्पैशल ,

गाडी संख्या 04813 जोधपुर-भोपाल स्पैशल व

गाडी संख्या 04814 भोपाल-जोधपुर स्पैशल एक्सप्रेस शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!