पूर्व विधायक वल्टोहा के भवन में रेड, पकड़ी बिजली चोरी

Edited By Sunita sarangal,Updated: 15 Mar, 2020 11:24 AM

raid in former mla valtoha s building

2018 से मीटर पर जारी थी जीरो खपत, 1.50 लाख से ज्यादा डाला जुर्माना

तरनतारन(रमन): पावरकॉम की विशेष टीम ने शिरोमणि अकाली दल बादल के खेमकरण से पूर्व विधायक विरसा सिंह वल्टोहा के अमरकोट स्थित भवन में रेड कर बिजली चोरी पकड़ी। इस दौरान 4 थानों की पुलिस का भी सहयोग लिया गया। 

PunjabKesari, raid in former MLA Valtoha's building

गौर हो कि इस भवन में साल 2018 से जीरो खपत और बिजली की सीधी तारें लगाकर चोरी की जा रही थी, जिस पर 1.50 लाख रुपए से ज्यादा जुर्माना डालकर तारों और अन्य सामान जब्त कर पावरकॉम अफसरों ने थाना वेरका को अगली कार्रवाई के लिए सूचना दे दी है। उधर प्रो. वल्टोहा ने कहा कि उनको सियासी रंजिश के तहत बिजली चोरी केस में बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने भवन में कोई बिजली चोरी नहीं की है।

PunjabKesari, raid in former MLA Valtoha's building

जानकारी के अनुसार आज दोपहर सर्किल भिखीविंड के एक्सियन आर.के. गोयल, एस.डी.ओ. भिखीविंड, एस.डी.ओ. खेमकरण, एस.डी.ओ. खालड़ा के अलावा 4 थानों खेमकरण, कच्चा पक्का, भिखीविंड और खालड़ा की पुलिस ने अमरकोट में स्थित प्रो. विरसा सिंह वल्टोहा के भवन (दफ्तर) में रेड की, जिसमें सरेआम बिजली चोरी पकड़ी गई। 

PunjabKesari, raid in former MLA Valtoha's building

एक्सियन गोयल ने बताया कि छापेमारी में पता चला है कि भवन के बिजली कनैक्शन की साल 2018 से खपत जीरो नजर आ रही थी, जबकि भवन में ए.सी., फ्रिज, गीजर, पंखे, लाइटों और अन्य बिजली उपकरणों का इस्तेमाल होने के बावजूद बिजली बिल एवरेज के अनुसार अदा किया जा रहा था। इस दौरान सीधे तौर पर लगाई बिजली तारों की वीडियोग्राफी कर कब्जे में ले लिया गया। जांच में यह भी सामने आया है कि प्रो. वल्टोहा ने भवन में 4.85 के.वी. लोड की मंजूरी विभाग से ली थी, जबकि 11 के.वी. से ज्यादा लेना बनता था।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!