रैली में गरजे राहुल गांधी, कहा- काले कानूनों से किसानों और मजदूरों को मार रहे है मोदी

Edited By Tania pathak,Updated: 05 Oct, 2020 03:05 PM

rahul gandhi said modi is killing farmers and laborers with black laws

संगरूर में रैली को संबोधित करते राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने काले धन को खत्म करने का कहकर...

संगरूरः कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 6 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों, मजदूरों, किसानों पर एक के बाद एक हमले कर रही है। मोदी सरकार की एक भी पॉलिसी गरीबों और किसानों को लाभ देने वाली नहीं है क्योंकि यह पॉलिसी सिर्फ अपने तीन-4 चुने हुए मित्रों के लिए बनाई जाती है। 

संगरूर में रैली को संबोधित करते राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने काले धन को खत्म करने का कहकर नोटबंदी करके अपने 5-6 अरबपपतियों का कर्जा माफ कर दिया पर काले धन पर कोई असर नहीं पड़ा। इसके बाद मोदी जी.एस.टी. लेकर आए पर आज छोटा दुकानदार जी.एस.टी. नहीं समझ पा रहा। नोटबंदी  और जी.एस.टी. सिर्फ छोटे दुकानदारों और किसानों को मारने का तरीका है। मोदी ऐसा करके सिर्फ अंबानी और अडानी का रास्ता साफ कर रहे है। यह लोग टी.वी. पर नरेंद्र मोदी को समय देते है तो इसके बदले मोदी इनका रास्ता साफ कर रहे है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि रोजगार अडानी और अंबानी नहीं पैद करते छोटे व्यापारी पैदा करते है। पर मोदी ने इन्हें खत्म कर दिया है। इस कारण आने वाले समय में यह देश अपने नौजवानों को रोजगार नहीं दे सकेगा क्योंकि मोदी ने रोजगार दिलाने वाला सिस्टम खत्म कर दिया है। अब मोदी खेती कानून से किसानों और मजदूरों को मार रहे है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन केवल किसानों का ही नहीं बल्कि पूरे देश का है और किसान मजदूर मिल कर इनके खिलाफ लड़ेंगे और काले कानूनों को रद्द करवाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!