आदमपुर-दिल्ली फ्लाइट की सार्थकता को लेकर उठ रहे सवाल

Edited By Anjna,Updated: 29 Apr, 2018 08:55 AM

question about the significance of adampur delhi flight

आदमपुर-दिल्ली फ्लाइट को दोआबा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले एन.आर.आइज के लिए काफी फायदेमंद बताया जा रहा है मगर प्रथम फ्लाइट शुरू होने से पहले ही इसकी सार्थकता को लेकर भी सवाल उठने आरंभ हो गए हैं। इस कारोबार से जुड़े लोगों का मानना है कि पश्चिमी देशों...

जालंधर (अमित, सलवान): आदमपुर-दिल्ली फ्लाइट को दोआबा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले एन.आर.आइज के लिए काफी फायदेमंद बताया जा रहा है मगर प्रथम फ्लाइट शुरू होने से पहले ही इसकी सार्थकता को लेकर भी सवाल उठने आरंभ हो गए हैं। इस कारोबार से जुड़े लोगों का मानना है कि पश्चिमी देशों में आने-जाने वाले लोगों के लिए यह फ्लाइट खास उपयोगी साबित नहीं होगी क्योंकि लंबी इंटरनैशनल फ्लाइट्स जो आम तौर पर आधी रात से लेकर सुबह 9 बजे तक चलती हैं, और आदमपुर-दिल्ली फ्लाइट की कनैक्टीविटी को लेकर कई अड़चनें आ रही हैं। इसलिए अगर मौजूदा फ्लाइट्स को देखा जाए तो यह घरेलू उड़ानों और दोआबा क्षेत्र से दुबई, सिंगापुर, मलेशिया और कुछ मामलों में इंगलैंड जाने वाले यात्रियों के लिए एक बेहतर विकल्प के तौर पर देखी जा सकती हैं। 

अमरीका व कनाडा जैसे देशों में जाने वालों के लिए नहीं खास उपयोगी
दोआबा इलाके से अमरीका, कनाडा, इटली, जर्मनी आदि देशों में जाने वाले लोगों के लिए आदमपुर-दिल्ली फ्लाइट खास उपयोगी साबित नहीं होने वाली है क्योंकि इस फ्लाइट के दिल्ली पहुंचने और आगे की फ्लाइट के समय में काफी बेमेल कनैक्टीविटी इशू है, जिस वजह से अधिकतर लोग इसे पसंद नहीं करेंगे। 

क्या है बेमेल कनैक्टीविटी इशू?
दरअसल स्पाइसजैट की फ्लाइट नं एसजी-8732 आदमपुर से शाम 5.05 बजे चलेगी और दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर शाम 6.15 बजे पहुंचेगी। इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट से अमरीका, कनाडा, इटली, जर्मनी आदि लंबी इंटरनैशनल फ्लाइट्स आधी रात के बाद चलती हैं जिससे दोनों फ्लाइट्स के बीच समय का बड़ा अंतर बन जाता है। स्पाइसजैट फ्लाइट (नं एसजी-8731) दिल्ली से दोपहर 3.30 बजे चलेगी और शाम को 4.45 पर आदमपुर पहुंचेगी। आमतौर पर देर रात 1-2 बजे चलने वाली फ्लाइट्स के कारण लगभग 6 घंटे का लंबा इंतजार करना होगा जिससे साफ तौर पर आदमपुर-दिल्ली सैक्टर वाली फ्लाइट्स के बीच बेमेल कनैक्टीविटी इशू बनता हुआ नजर आ रहा है।

इंटरनैशनल फ्लाइट्स में जाने वालों के लगेज-वेट को लेकर असमंजस बरकरार
इंटरनैशनल फ्लाइट्स में जाने वालों के लगेज-वेट को लेकर असमंजस बरकरार है। फिलहाल 1 मई से शुरू होने वाले 78 सीटर विमान में उसकी क्षमता के अनुसार ही लगेज ले जाने की सुविधा है। सामान्य रूप से इस फ्लाइट में यात्री अधिकतम 15 किलो का बैग या सूटकेस ले जा सकता है जबकि आमतौर पर इंटरनैशनल फ्लाइट्स के लिए यात्री 46 किलो तक का भार ले जा सकते हैं।

स्पाइस जैट की तरफ से साफ किया जा चुका है कि अगर किसी यात्री के पास विदेश का वैध वीजा है, तो उसे केवल तभी ज्यादा भार ले जाने की अनुमति दी जा सकती है, जब सभी यात्रियों के लगेज को मिलाकर विमान की क्षमता से ज्यादा भार न हो, मगर इसके लिए भी संबंधित यात्री को अधिकृत लगेज से अधिक वजन के लिए अतिरिक्त पैसे देने पड़ सकते हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!