Punjab Wrap Up: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vaneet,Updated: 20 Feb, 2019 09:09 PM

punjab wrap up

जहां पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बुधवार को शिरोमणि अकाली दल ने सदन से वॉकआउट कर दिया तो वहीं बेअदबी मामले ....

जालंधरः जहां पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बुधवार को शिरोमणि अकाली दल ने सदन से वॉकआउट कर दिया तो वहीं बेअदबी मामले की जांच कर चुके रि. जस्टिस रंजीत सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सुखबीर बादल और वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया को नोटिस भेजा है। हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।

जलियांवाला बाग नरसंहार को लेकर पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव पारित, माफी मांगे ब्रिटिश सरकार

resolution passed in the punjab assembly regarding jalianwala bagh massacre
पंजाब विधानसभा में बुधवार को मांग की गई कि जलियांवाला बाग नरसंहार को लेकर ब्रिटिश सरकार भारत से माफी मांगे। इस बाबत सदन में प्रस्ताव भी पारित किया गया। प्रस्ताव में कहा गया है कि केंद्र सरकार को ब्रिटिश सरकार पर माफी मांगने के लिए दबाव बनाना चाहिए।

शिअद और आप का सदन से वॉक आउट, इमरान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव न लाने पर हंगामा
पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बुधवार को शिरोमणि दल ने सदन से वॉक आउट कर दिया। शिअद सदन में पाकिस्तान के पी.एम. इमरान खान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की मांग कर रहा था। इसके अलावा आम आदमी पार्टी और खैहरा गुट ने भी सदन से वॉक आउट किया, लेकिन इनके सदस्य कुछ समय बाद सदन में लौट आए।

जस्टिस रंजीत सिंह आयोग के खिलाफ टिप्पणी करने पर बादल व मजीठिया को हाईकोर्ट का नोटिस
बेअदबी मामले की जांच कर चुके रि. जस्टिस रंजीत सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल और वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया को नोटिस भेजा है। दोनों को हाईकोर्ट में 25 मार्च को पेश होना होगा।  

IG उमरानंगल की गिरफ्तारी के बाद SIT के बड़े खुलासे !

behbal kalan firing case
बहबलकलां और कोटकपूरा गोलीकांड में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम(एस.आई.टी.) की जांच में सामने आया कि संगत की तरफ से पुलिस को किसी तरह का उकसाया नहीं गया था। अभी तक पुलिस अधिकारी यह दावा करके बचते आ रहे थे कि संगत ने पुलिस पर हमला कर दिया था।

पंजाब में DRUGS सप्लाई की चेन तोड़ी, STF कर रही है अपना काम: कैप्टन
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार पंजाब में नशे को रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। हमने DRUGS सप्लाई की चेन तोड़ी है, यदि नशे में शामिल बड़े नाम सरकार को कोई भी देगा, उनको जरूर पकड़ेंगे। 

अमृतसर में लगे 'देश का गद्दार सिद्धू' के पोस्टर, पढ़े पूरी खबर
पुलवामा में हुए हमले पर कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद लगातार सिद्धू विरोधियों के निशाने पर हैं। गत दिवस जहां भाजपा वर्करों की तरफ से लुधियाना और अमृतसर में सिद्धू के खिलाफ प्रदर्शन करके उनके पोस्टर पर कालिख पोथी गई थी, वहीं आज अमृतसर के अलग-अलग चौकों में देश का गद्दार सिद्धू है के पोस्टर लगाए गए हैं। 

कैप्टन पाक के खिलाफ ‘भड़काऊ‘ बयान देकर करतारपुर कॉरिडोर को नुकसान पहुंचा रहे: खैहरा

kartarpur corridor by giving provocative statements against captain pak
पंजाब एकता पार्टी नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने आज आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ ‘भड़काऊ‘ बयान दे रहे हैं जिससे करतारपुर कॉरिडोर योजना को नुकसान पहुंच सकता है।  

इमरान के बायन पर बोले बैंस-भारत को पाक का चैलेंज कबूल
पुलवामा हमले के बाद पाक प्रधानमंत्री के बयान पर लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान सिमरजीत सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए विरोध जताया है।उन्होंने कहा कि भारत के लोग गीदड़ धमकियों से डरने वाले नहीं। अब पाक को उसकी औकात दिखाने का समय आ गया है।

न्यू दीप बस ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचला, मौत
जीरा रोड पर तेज रफ्तार न्यू दीप  बस ने मोटरसाइकिल सवार महिला सहित 3 लोगों को कुचला दिया।जानकारी के अनुसार न्यू दीप की बस तेज रफ्तार से फ़िरोज़पुर से जीरा की तरफ जा रही थी। इसी बीच गांव सान्देहाशम के पास बस ने मोटरसाइकिल सवार  महिला सहित तीन लोगों को कुचला दिया। मौके पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया। 

Pulwama Attack: जवान ने भेजा था पत्नी को सफर का वीडियो, शाम को आई थी शहादत की सूचना

pulwama attack the soldier had sent a video of the trip to the wife
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद होने वाले जवानों में पंजाब के तरनतारन जिले के गं‌डीविंड धात्तल गांव के सुखजिंदर सिंह भी शामिल हैं। उनकी श्हादत के बाद उनका परिवार और गांव जहां शोक में डूबे हुए हैं, वहीं अब उनका एक ह्रदय स्पर्शी ऐसा वीडियो सामने आया है जो शहीद होने से पहले बनाया था।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!