Punjab Wrap Up: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vaneet,Updated: 12 Feb, 2019 08:09 PM

punjab wrap up

जहां पंजाब विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल वी.पी. बदनौर के अभिभाषण के शुरू होते ही हंगामें की भेंट चढ़ गया तो वहीं लुधियाना गैंगरेप मामले में .....

जालंधर: जहां पंजाब विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल वी.पी. बदनौर के अभिभाषण के शुरू होते ही हंगामें की भेंट चढ़ गया तो वहीं लुधियाना गैंगरेप मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेडयूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।

पंजाब: हंगामे की भेंट चढ़ा राज्यपाल का अभिभाषण, SAD का वॉक आउट

PunjabKesari
मंगलवार को पंजाब विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल वी.पी. बदनौर के अभिभाषण के शुरू होते ही हंगामें की भेंट चढ़ गया। जैसे ही उन्होंने अपना अभिभाषण शुरू किया, अकाली-बीजेपी विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया और सदन से वॉकआउट कर दिया।

Video: लुधियाना गैंगरेप मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार!
लुधियाना गैंगरेप मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में मुख्य आरोपी सहित 8 लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिसके बाद जल्द ही इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पुलिस ने 6 लोगों के जो स्कैच जारी किए थे उनमे से यह 1आरोपी है। 

बजट सत्र शुरू होते कांग्रेस के खिलाफ डटा अकाली दल

PunjabKesari
पंजाब विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत होते ही अकाली दल ने कांग्रेस को घेरने की नीति के अंतर्गत धावा बोल दिया है। बजट  सत्र के पहले दिन राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर के भाषण में ही अकाली दल ने हंगामा करते हुए वॉकआउट कर सदन के बाहर धरना भी लगाया। इस प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी मौजूद थे। 

लुधियाना गैंगरेप: विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, थाने के बाहर की जमकर नारेबाजी
लुधियाना गैंगरेप को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।बहुजन समाज पार्टी, सी.पी.आई.एम और पंजाब एकता पार्टी के कार्यकताओं ने गैंगरेप व प्रदेश में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था को लेकर मंगलवार को मुल्लांपुर दाखा थाने के बाहर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। यह सभी दल लुधियाना गैंगरेप के असली आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

लुधियाना गैंगरेपः पुलिस ने जारी किए 6 आरोपियों के स्कैच

PunjabKesari
लुधियाना में गत शनिवार को हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों के स्कैच जारी कर दिए हैं। स्कैच जारी करने के बाद पुलिस ने इसकी जानकारी पंजाब के तमाम थानों में शेयर कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही असली आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

13 IAS और 1 PCS अधिकारियों का तबादला, पढ़े किसे कहां भेजा
पंजाब सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य में मंगलवार को 13 आईएएस और एक पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि तबादला आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे। 

पंजाब बजट सैशन: कैप्टन ने अकालियों के वॉकआउट को बताया 'बदतमीजी'

punjab budget session captain told akali walkout baditmiji
पंजाब विधानसभा का बजट सैशन मंगलवार को राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर के भाषण के साथ शुरू हुआ। इस दाैरान अकाली-भाजपा ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया और सदन से वॉकआउट कर दिया। अकालियों की इस हरकत को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 'बदतमीजी' बताया है। 

दोस्त से मिलने निकली नाबालिगा से अमृतसर में हुआ दुष्कर्म
दरेसी इलाके की एक नाबालिगा मनप्रीत (काल्पनिक नाम) दिल्ली के रहने वाले एक दोस्त से मिलने के लिए घर से निकली। लड़की रेलवे स्टेशन पहुंची और गलत ट्रेन पकड़ ली।

लुधियाना सामूहिक बलात्कार कांड पंजाब सरकार पर काला धब्बा: खैहरा

PunjabKesari

पंजाबी एकता पार्टी के प्रधान सुखपाल सिंह खैहरा ने लुधियाना में एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की निंदा करते हुए इसे राज्य की कैप्टन अमरिन्दर सिंह सरकार पर लगा काला धब्बा करार दिया है। खैहरा ने मंगलवार को यहां जारी बयान में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि दिल दहला देने वाले इस कृत ने महिलाओं में असुरक्षा की भावना को प्रबल किया है।

धार्मिक पुस्तक की बेअदबी करने वाला गिरफ्तार, 2 साल पहले आस्ट्रेलिया से हुआ था डिपोट
नगर मेंं हुई सनसनीखेज घटना में एक समुदाय के धर्म क्षेत्र में सर्वोच्चतम स्थान रखने वाली धार्मिक पुस्तक की बेअदबी कर दी गई। बेअदबी करने वाले युवक की यह काली करतूत सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हरकत में आई पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!